Month: February 2025

Noimg

अखिल भारतीय समन्वित फल अनुसंधान परियोजना के कार्यशाला का हुआ शुभारंभ || GS NEWS

आयोजनउद्घाटनबिहारभागलपुरDESK 1010

देशभर के 19 राज्यों से 150 वरिष्ठ वैज्ञानिक पहुंचे भागलपुर: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित 12वीं अखिल भारतीय समन्वित फल अनुसंधान परियोजना की चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 11 फरवरी को किया गया। इस उद्घाटन समारोह में आईसीएआर के उप महानिदेशक (उद्यान) प्रो. (डॉ.) संजय कुमार सिंह, बीएयु के कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यशाला की अध्यक्षता बीएयु के कुलपति प्रो. (डॉ.) दुनिया राम सिंह ने की। कार्यशाला में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ. ए.के. सिंह, राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक (फल) डॉ. प्रकाश पाटिल, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. रूबी रानी और अन्य प्रमुख वैज्ञानिकों की उपस्थिति रही। इस […]

Noimg

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर जिले में चलाया गया स्वच्छता अभियान || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिले में स्वच्छता अभियान को लेकर जोर-शोर से तैयारियाँ की जा रही हैं। इस कड़ी में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, नगर निगम के महापौर डॉ. वसुंधरा लाल और नगर आयुक्त डॉ. प्रीति शेखर ने मिलकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। सभी ने हाथ में झाड़ू लेकर सड़कों पर सफाई की और नागरिकों से भी स्वच्छता में भाग लेने की अपील की। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आम लोगों और जनप्रतिनिधियों से इस मुहिम में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने का आह्वान किया, ताकि एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में सभी लोग सांस ले सकें । DESK 101

Noimg

जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के रीजनल मैनेजर के साथ नीलम पत्र वाद की समीक्षा बैठक की ||GS NEWS

बिहारबैठकभागलपुरDESK 1010

भागलपुर । भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैंकों के लंबित नीलाम पत्रवाद के निष्पादन हेतु सभी बैंकों के रिजनल मैनेजर/डिप्टी रिजनल मैनेजर के साथ नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केनरा बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल मैनेजर तथा एसबीआई, यूको बैंक सहित अन्य बैंकों के डिप्टी रीजनल मैनेजर उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के रीजनल मैनेजर से नीलाम पत्र के सभी वादों का सत्यापन कराने, प्रत्येक माह पंजी 9 से 10 का मिलान करने हेतु टीम का गठन करने, नीलाम पत्र का साप्ताहिक समीक्षा करने, अनुमंडलवार नोडल अधिकारी बनाने हेतु निर्देशित किया। भागलपुर के अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार एवं […]

Noimg

जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता एवं फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर की बैठक || GS NEWS

आयोजनबिहारबैठकभागलपुरDESK 1010

भागलपुर । भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रमुख/उप प्रमुख, सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता एवं 10 फरवरी से चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर की बैठक। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से कहा, गली-गली, गांव-गांव को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाएं ताकि भागलपुर जिले का हर गांव, मोहल्ला और गली स्वच्छ हो सके तथा 10 फरवरी से 17 दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि एक भी व्यक्ति दवा खाने से वंचित न रहे। उन्होंने आगे बताया कि फाइलेरिया यानी हाथी पांव बहुत ही खतरनाक बीमारी है यदि एक […]

Noimg

अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय भागलपुर के समक्ष विक्रेताओं ने दिया शांतिपूर्ण धरना ||GS NEWS

धरना प्रदर्शनबिहारभागलपुरसमाहरणालयDESK 1010

मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र विक्रेताओं ने कहा, जबतक मांगें पूरी नही हो जाती हड़ताल जारी रहेगी भागलपुर । भागलपुर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की ओर से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जिला अध्यक्ष रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में भागलपुर समाहरणालय परिसर में विशाल धरना का आयोजन किया गया। धरना में नारायणपुर, बिहपुर, खरीक, इस्माइलपुर, नवगछिया, सुल्तानगंज, नाथनगर, पीरपैंती, कहलगांव आदि क्षेत्रों से सैकड़ो विक्रेताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से भाग लिया। धरना में विक्रेताओं ने अपने हाथ में पोस्टर बैनर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। वहीं धरना समापन के उपरांत जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष रंजन यादव के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से मिलकर […]

Noimg

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई द्वारा मदन अहिल्या महिला कॉलेज में छात्रा बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नवगछिया इकाई द्वारा मदन अहिल्या महिला कॉलेज में एक छात्रा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रांत छात्रा कार्य संयोजक मोनालिसा घोष उपस्थित रही। बैठक में महिला दिवस पर आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई, विमर्श हुआ और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक का संचालन प्रांत सह छात्रा कार्य संयोजक साक्षी कुमारी ने किया। इस बैठक में ABVP के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रांत छात्रा कार्य संयोजक मोनालिसा घोष, प्रांत छात्रा कार्य सह संयोजक साक्षी कुमारी, SFD कार्य सह संयोजक, कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी, कॉलेज मंत्री दीपा कुमारी, कॉलेज सह मंत्री दीक्षा मिश्रा, निकिता कुमारी, तनु प्रिय, भानु, रिद्धि, ब्यूटी, पायल, आरती कुमारी सहित दर्जनों […]

Noimg

नवगछिया क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाई और उनके हितों को देखते हुए एक क्रिकेट किट प्रदान करने का वादा भी किया। कोच घनश्याम प्रसाद ने बताया कि नवगछिया क्रिकेट क्लब ने बिहपुर में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता पद प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम में नवगछिया खेल संघ के उपाध्यक्ष अशोक सिंह, अखिलेश पांडे, नवगछिया क्रिकेट क्लब के सचिव राजेश कुमार, राजू आसित वर्मा, अनीश कुमार यादव, अनुराग, बादल कुमार, देवकांत मंडल, पीयूष यादव, यश राज, विशाल, शिवम कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। DESK 04 B

Noimg

घायल काली पतंग पक्षी को साहसी युवक ने किया बचा, वन रक्षी के हवाले किया गया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया: स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के पास दो-तीन दिनों से घायल पड़े एक काली पतंग पक्षी (ब्लैक काईट ईगल) को एक साहसी युवक ने पकड़ लिया और विधायक नगर प्रतिनिधि डॉ. अरुण कुमार के माध्यम से सोमवार की देर शाम वन रक्षी अमन कुमार के हवाले कर दिया। विधायक नगर प्रतिनिधि डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि उक्त पक्षी घायल अवस्था में गिरा हुआ था। हरिओम नामक युवक ने उसे देखा और उसकी मदद करते हुए हल्का भोजन कराया और उपचार भी किया। इसके बाद युवक ने डॉ. अरुण कुमार को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी अमन कुमार मौके पर पहुंचे और घायल पक्षी को सुरक्षित रूप से अपने पास ले लिया। DESK 04 B

Noimg

माघी पूर्णिमा के अवसर पर अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: माघी पूर्णिमा के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, थानाध्यक्ष रंगरा, और गोपालपुर थाना के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उनका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना था। इस दौरान घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता की भी जांच की गई। DESK 04 B