Month: February 2025

Noimg

नवगछिया में पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार की मासिक अपराध गोष्ठी, सुरक्षा व्यवस्था पर दी गई अहम दिशा-निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने नवगछिया पुलिस केंद्र में जनवरी माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), परिक्षेत्र पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक नवगछिया, बिहपुर, सभी थानाध्यक्ष और कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में आगामी शव-ए-बारात के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों का निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी, भूमि विवादों के समाधान, हत्या, लूट, डकैती, पॉक्सो, रेप, एससी/एसटी के लंबित मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस प्रकार की बैठकों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और आगामी त्योहारों के […]

Noimg

आरोपित को पुलिस नें किया गिरप्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस ने नारायणपुर बस स्टैंड चौक से नगरपारा गांव के प्रीतम ठाकुर को रविवार की संध्या टाॅवर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया. जिसे सोमवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है . उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि बीते दिसंबर महीने में सिद्धपीठ मणिद्वीप भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना हुई थी. मामले में श्री दुर्गा मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु मोहन उर्फ दीपक मिश्र ने उक्त युवक को नामजद करते हुए मंदिर के दो दानपेटी का लाॅकर तोड़कर नगदी चोरी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. DESK 04 B

Noimg

सोनबर्षा रामनगर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सोमवार को प्रखंड के सोनबर्षा रामनगर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर आस-पास के क्षेत्र से भारी संख्या में पुरुष और महिलाएं पहुंचने लगीं। बिहपुर, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, बांका, भागलपुर, बेगूसराय सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने आ रहे हैं। महायज्ञ के सातवें दिन आयोजनकर्ताओं ने बताया कि विद्वान पंडितों द्वारा मुख्य महायज्ञ मंडप में हवन, पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार से पूरे प्रखंड को भक्तिमय कर दिया है। सोमवार को कथावाचिका और कथावाचक ने प्रवचन किया, जिससे श्रद्धालुओं ने अमृतपान किया। वहीं, रासलीला और कथा वाचन कार्यक्रम में प्रेमासखी और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक सतानंद महाराज के प्रवचन 12 फरवरी तक अपराह्न चार बजे से शाम सात बजे तक होंगे। रोजाना […]

Noimg

एनएसएस के कार्यक्रम के सातवें दिन समापन कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम के सातवें दिन सोमवार को प्राचार्य प्रो जयंत कुमार झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो बसंत कुमार मिश्रा के निर्देशन में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रो सत्यनारायण झा, प्रो रमेश कुमार झा, बालानंद झा, प्रो सरिता झा एवं अन्य ने विचार साझा किए। इस मौके पर प्रो मोती कुमारी, प्रो राजीव कुमार मिश्र, प्रो शैलेश झा, शिक्षकेत्तर कर्मी संतोष झा, दिलीप झा, राजीव मिश्र, रोहित झा एवं छात्रा अदिति, गौरी, सुहानी, मौसम, अन्नू, ऋचा, रानी, सृष्टि, निभा खुशबू आदि उपस्थित थे। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर और ख़रीक प्रखंड क्षेत्र के बहियार में नीलगायों का झुंड फसल कर रहा बर्बाद ||GS NEWS

नवगछियाबिजली समस्याबिहपुरबिहारDESK 04 B0

फसल की सुरक्षा के लिए सैकड़ो किसानों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भागलपुर डीएफओ को सौंपा नवगछिया। बिहपुर और ख़रीक प्रखंड क्षेत्र के बहियारों में इन दिनों नीलगायों ने खूब आतंक मचा रखा है। सैकड़ो की संख्या में नीलगायों का झुंड फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसानों को भारी क्षति हो रही है। इससे इलाके के किसान परेशान व चिंतित हैं। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा, अमरपुर, लत्तीपुर, गौरीपुर, भगवतीपुर, करहरु, सोनवर्षा, झंडापुर, नवटोलिया, दयालपुर ख़रीक के तेलघी, अंभो आदि बहियारो में नीलगायों का झुंड गेहूं, मकई, सरसों, केला, लीची के सैकड़ो एकड़ फसल को पूरी तरह बर्बाद कर रहा है। नीलगायों से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने अपने स्तर से प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सके। […]

Noimg

सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में दीपक को बेस्ट अपकमिंग अवार्ड ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बेल्लारी ( कर्नाटक ) में संपन्न हुए 70वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार पुरूष टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ) को चैंपियनशिप का ” बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड ” से पुरस्कृत किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में बिहार को 9वां स्थान प्राप्त हुआ।चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ” बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड ” से पुरस्कृत होने वाले दीपक प्रकाश रंजन को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- सदस्य,बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव, संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता, मिथिलेश कुमार मंडल,संघ के निदेशक […]

Noimg

भागलपुर नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की पहली बैठक, विकास और स्वच्छता पर चर्चा ||GS NEWS

नगर निगमबिहारबैठकभागलपुरDESK 1010

भागलपुर नगर निगम में इस साल की सशक्त स्थाई समिति की पहली बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन की तैयारी, पार्षदों की सुरक्षा, उनके वेतन और नगर निगम के पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने जैसे मुद्दों पर विचार किया गया। बैठक में भागलपुर के सभी पार्षद, उपमेयर और मेयर उपस्थित थे। बैठक में पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर को और अधिक स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित बनाने के लिए कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई। वार्ड नंबर 20 के पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि हम नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ मिलकर शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने के […]

Noimg

भागलपुर विश्वविद्यालय की अराजकता के खिलाफ विद्यार्थी परिषद का आंदोलन, प्रशासन से कार्रवाई की मांग ||GS NEWS

धरना प्रदर्शनबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर विश्वविद्यालय की अराजकता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे, कार्य आयाम प्रमुख हैप्पी आनंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशुतोष सिंह तोमर और जिला संयोजक रोहित राज ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछले कई मुद्दों पर आंदोलन किया गया, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला, अब हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। विध्यार्थी परिषद ने निम्नलिखित मांगें उठाई:1) पेट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, जल्द पुनः परीक्षा आयोजित की जाए।2) विश्वविद्यालय के छात्रावासों पर अवैध कब्जे को तुरंत खाली कराया जाए।3) […]

Noimg

भागलपुर में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का धरना प्रदर्शन, लंबित मांगों को लेकर सरकार के समक्ष उठाई आवाज || GS NEWS

धरना प्रदर्शनबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर समाहरणालय परिसर में आज जिला संगठन फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बुजुर्ग जन वितरण प्रणाली विक्रेता अंबिका प्रसाद यादव द्वारा पटना में चल रहे धरना और आमरण अनशन के समर्थन में भी प्रदर्शन किया गया। विक्रेताओं की प्रमुख मांगें थीं: विक्रेताओं को ₹30,000 मासिक मानदेय और प्रति कुंटल पर कमीशन दिया जाए, बोरों की नवीनीकरण प्रक्रिया में सुधार हो और 5G पोस्ट मशीन मुहैया कराई जाए ताकि नवीनीकरण में कोई परेशानी न हो। इस धरना प्रदर्शन में गोपाल यादव, चंदन कुमार, अंसार जंग खान, श्याम प्रसाद मंडल, संजय कुमार, हरि समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता […]

Noimg

ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर रेलवे परिसर में उतरे कर्मी ||GS NEWS

बिहारभागलपुररेलवेDESK 1010

भागलपुर : रेलवे परिसर में ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के तहत दर्जनों पदाधिकारी और कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की प्रमुख मांगें थीं कि मालगाड़ियों और अन्य ट्रेनों के संचालन के दौरान समान उतारने और चढ़ाने के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके अलावा, कर्मचारियों ने यह भी मांग की कि उनका भत्ते के रूप में उचित भुगतान मिलना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तो वे बड़े स्तर पर समूह प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे, क्योंकि उन्हें काम करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। DESK 101