Month: February 2025

Noimg

शिव बारात में अंगारों पर खेल कलाकरों नें दिखाया शिव तांडव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

जगतपति नाथ महादेव की शिव बारात में निकली भव्य झांकी नवगछिया में निकली शिव बारात का नगरवासियों ने किया जोरदार स्वागत नवगछिया : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव सह अन्नपूर्णा मंदिर से भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। यह अनोखी शिव बारात पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र बनी रही। गाजे-बाजे, डीजे, बैंड, घोड़े, भूत-प्रेत की झांकियों और नृत्य नाटिकाओं के साथ यह शोभायात्रा पूरे नगर में धूमधाम से निकाली गई। नगरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर बारात का स्वागत किया और श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया। शिव बारात नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव सह अन्नपूर्णा मंदिर पहुंची, जहां भगवान शिव और माता पार्वती […]

Noimg

चूल्हे की चिंगारी से फूंस के घर मे लगी आग, सारा सामान जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया आग पीड़ित को क्षतिपूर्ति व सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग ग्रामीणों की नवगछिया। बिहपुर जमालपुर रेलवे ढाला के समीप बुधवार की संध्या खाना पकाने के दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी से बबलू साह के घर मे आग लगने से फूंस का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। वही घर मे रखा अनाज, कपड़े, बर्तन व फर्नीचर व नकदी समेत सारा सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया। वही घटना के वक्त बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र अपने कार्यकर्ताओं के साथ नारायणपुर के रायपुर में यज्ञ का उद्घाटन कर उसी रास्ते से एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर लौट रहे थे। आगलगी स्थल से धुंआ उठता देख विधायक ने तुरंत अपनी गाड़ी […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में मधेपुरा फुलौत के ट्रैक्टर चालक की नवगछिया में मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

ट्रैक्टर लेकर खाद्द लोड करने आए थे नवगछिया संतोष धर्मकांटा के समीप हादसे का हुआ शिकार महज 6 माह पूर्व हुई थी शादी नवगछिया। आदर्श थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 31 पर स्थित संतोष धर्मकांटा के समीप बुधवार तड़के सुबह करीब 5 बजे एक अज्ञात वाहन के धक्के से घायल एक ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के फुलौत वार्ड संख्या 2 निवासी अरविंद यादव के पुत्र अमित कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल अमित कुमार को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नवगछिया थाना […]

Noimg

महाशिवरात्रि पर अजगैबीनाथ स्थित उत्तरवाहिनी गंगा में लगाई डुबकी || GS NEWS

गंगाभक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

भागलपुर (सुल्तानगंज) : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। सुबह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ ने गंगा में स्नान किया और अपने पवित्र कर्तव्यों का पालन करते हुए बाबा भोलेनाथ और मईया पार्वती को गंगा जल अर्पित किया। इस अवसर पर भक्तों ने जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और पुण्य की कामना की अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने इस विशेष दिन की तैयारी की, जिसमें शिव विवाह और शिव बारात की झांकी सजाई जा रही है। पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने गंगा घाट, मंदिर […]

Noimg

पीएम के आगमन से अंग के लोगों की आस पूरी नहीं हुई – सामाजिक संगठन || GS NEWS

बैठकDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में प्रकाश चंद्र गुप्ता के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के आगमन पर उनके द्वारा दिए गए भाषण के आलोक में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. सर्वप्रथम परिधि के उदय ने अपनी बातें रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम और उसपर पानी की तरफ पैसा बहाने पर आपत्ति उठाई. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल विभागीय कार्यक्रम नहीं बल्कि यह चुनावी कार्यक्रम था. यहां के आदमी ठगे महसूस कर रहे हैं क्योंकि लोग आशान्वित थे कि हवाई अड्डा, डीआरएम कार्यालय, ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा आदि की बातें प्रधानमंत्री करेंगे लेकिन इस संबंध में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. किसानों को 2000 देने की बात किसानों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाने के […]

Noimg

अम्मापाली हाल्ट के नजदीक पैदल पथ अंडरपास के बजाय लिमिटेड हाइट सबवे बनने की संभावना || GS NEWS

निर्माणभागलपुरDESK 1010

भागलपुर : पूर्व रेलवे मालदा मंडल अंतर्गत पीरपैंती और मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के बीच अम्मापाली हाल्ट के नजदीक पैदल पथ अंडरपास के निर्माण की बजाय अब लिमिटेड हाइट सबवे बनाने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में रेल मंत्री ने सांसद अजय मंडल को पत्र भेजकर जानकारी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2015-2016 में रेल दोहरीकरण के बाद मालदा मंडल द्वारा अम्मापाली हाल्ट के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया था। इसके बाद से स्थानीय ग्रामीणों और कीर्तनियां मुखिया द्वारा मालदा मंडल को लगातार पत्राचार किया जा रहा था। 10-11 जनवरी 2025 के बाद अम्मापाली हाल्ट पर 8 फीट चौड़ी पैदल पथ अंडरपास के लिए मापी शुरू […]

Noimg

गया में महिला सिपाही की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया उकसाने का आरोप || GS NEWS

घटनानिधनDESK 1010

भागलपुर : गया के शेरघाटी में कार्यरत अग्निशमन विभाग की महिला सिपाही ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में जान जाने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका का शव बुधवार सुबह भागलपुर स्थित लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर पहुंचते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने ज्योति की मौत को जान देने की नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है। मृतका के पति चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारियों और सिपाही ने उनकी पत्नी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था। उनका कहना है कि ज्योति को निजी कामों के लिए मजबूर किया जाता था, और इसके चलते वह परेशान रहती थी। चंदन कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते […]

Noimg

श्रीमद् भागवत कथा और राम कथा के आयोजन को लेकर निकाली गई विशाल कलश शोभा यात्रा || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 1010

भागलपुर: महाशिवरात्रि के अवसर पर सुल्तानगंज प्रखंड के रघुचक अंधार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा और राम कथा के आयोजन को लेकर रामेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद सैकड़ों महिलाएं और युवतियां गंगाजल भरकर गाजे-बाजे के साथ भक्ति गीतों पर झूमते हुए 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए बाबा रामेश्वर महादेव मंदिर रघुचक पहुंची। यात्रा के दौरान पूरा इलाका भोलेनाथ और मैया पार्वती की जयकारों से गूंज उठा। रघुचक अंधार में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा और नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन हो रहा है, जिसमें राम कथा के कथावाचक के रूप में चंडीगढ़ से पधारे कुंदन जी महाराज […]

Noimg

महाशिवरात्रि पर अजगैबीनाथ मंदिर से निकली शिव बारात नगर में हुआ भव्य स्वागत  || GS NEWS

आयोजनपर्व त्यौहारDESK 1010

भागलपुर: महाशिवरात्रि के मौके पर अजगैबीनाथ मंदिर से शिव बारात ने नगर में भव्य यात्रा निकाली। इस बारात में सैकड़ों झांकियां, दर्जनों घोड़े और ढोल-बाजा के साथ भक्तों का उत्साह देखने लायक था। शिव बारात पूरे नगर का भ्रमण करते हुए फिर से अजगैबीनाथ मंदिर पहुंची। इस धार्मिक आयोजन में राजद परिवार सहित विभिन्न संस्थानों और ग्रामवासियों द्वारा भक्तों का जोरदार स्वागत किया गया। डीएसपी चंद्र भूषण सिंह, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, और अजगैबीनाथ मंदिर के महंत द्वारा राजद परिवार के नेता रामचंद्र चौधरी और उनकी पत्नी दया देवी ने शिव बारात की झांकी का उद्घाटन किया और भक्तों का स्वागत किया। डीएसपी और थानाध्यक्ष ने पूरे शहर और मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था […]

Noimg

शिक्षकों की लापरवाही से छात्रा हुई बेहोश, पानी पीने के दौरान लगा विद्युत करंट का झटका || GS NEWS

घटनानारायणपुरDESK 1010

भागलपुर: नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित मौजमा हाई स्कूल में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही के कारण एक छात्रा विद्युत करंट की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार, नवमीं कक्षा की छात्रा बेबी कुमारी ने बताया कि स्कूल में शिक्षिका द्वारा कुरकुरे खाने के बाद वह पानी पीने के लिए गई थी, तभी उसे विद्युत करंट का झटका लग गया। सहपाठियों ने उसे झटके से अलग किया और वह और उसके सहपाठी दोनों रोने लगे। इसके बाद, जब छात्रा ने शिक्षकों से छुट्टी मांगी तो शिक्षकों ने उसे बैग लेकर जाने की अनुमति नहीं दी। छात्रा स्कूल से बाहर निकली और सड़क पर जाते हुए चक्कर खाकर गिर पड़ी। इसके बाद, पास में स्थित दुकान पर […]