Month: February 2025

Noimg

बिहार राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बेल्लारी ( कर्नाटक ) में खेली जा रही है 70वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के पूल ” ई ” के चौथे व अंतिम लीग मैच में बिहार ने राजस्थान को 35-29,35-32 से पराजित किया। इसके साथ हीं बिहार अपने पूल ” ई ” के सभी मैच जीतकर पूल चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा,रोहित कुमार,संटू महाराज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। DESK 04 B

Noimg

भागलपुर पुलिस विभाग को जल्द मिल सकती है बड़ी सौगात, आधुनिकता से लैस बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस केंद्र बनकर होगा तैयार ||GS NEWS

बिहारDESK 04 B0

भागलपुर को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिलने की संभावना है। जिले में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) के लिए एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। भागलपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) विवेक कुमार ने भागलपुर और बांका जिले के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) को पत्र जारी कर जल्द से जल्द 50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आईजी विवेक कुमार ने कहा कि बढ़ती आबादी के बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस केंद्र की स्थापना बेहद जरूरी है। फिलहाल बिहार में 16 स्थानों पर BSAP केंद्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन भागलपुर जैसे संवेदनशील जिले में अभी तक […]

Noimg

एक दूसरे से आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे : एसडीपीओ ओम प्रकाश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 1010

बाल भारती विद्यालय में आयोजित हुआ जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट 2.0 सम्मान समारोह नवगछिया के बाल भारती विद्यालय,गौशाला रोड में जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट 2.0 का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश और नवगछिया टाउन थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और प्रशासक डी पी सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समन्वयक सह जीएस न्यूज के संपादक बरुण बाबुल नें बताया कि इस प्रतियोगिता में बाल भारती विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनकी प्रतिभा के आधार पर उन्हें गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी में विभाजित कर सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रत्येक टॉपर को प्रशस्ति […]

Noimg

पीएम मोदी भागलपुर के जीआई टैग प्रोडक्ट का करेंगे अवलोकन, डेमोस्ट्रेशन को लेकर सजे स्टॉल ||GS NEWS

आयोजननिरीक्षणभागलपुरराजनीतिDESK 1010

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे पर आएंगे। उनके आगमन को लेकर कृषि विभाग सहित प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार पीएम मोदी भागलपुर के जीआई टैग प्राप्त उत्पादों का अवलोकन करेंगे, जिसके लिए विशेष स्टॉल सजाए गए हैं। स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और लाइव डेमोस्ट्रेशन जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कतरनी चूड़ा-चावल, मनराजी लीची, जर्दालू आम का जूस, केला व हनी के स्टॉल लगाए जाएंगे। इनके अलावा, ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का लाइव डेमोस्ट्रेशन होगा और सात निश्चय पार्ट-2 के तहत ‘हर खेत को पानी’ मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा। पीएम मोदी द्वारा प्रोत्साहित किए गए मोटे अनाजों के उत्पादन की भी जानकारी दी जाएगी। भागलपुर का मक्का […]

Noimg

आठवीं की छात्रा के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया बीपीएससी शिक्षक, ग्रामीणों ने की पिटाई || GS NEWS

अपराधप्रेम प्रसंगबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर : गोराडीह प्रखंड के गंगा करहरिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में एक बीपीएससी शिक्षक को आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसे उनके हवाले कर दिया गया। बाथरूम में छात्रा के साथ था शिक्षक जानकारी के अनुसार, शिक्षक तरुण कुमार स्कूल के बाथरूम में छात्रा के साथ मौजूद था, तभी एक अन्य शिक्षक ने यह देखा और तुरंत अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते स्कूल में हंगामा मच गया। जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की खबर मिली, वे मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर आरोपी शिक्षक […]

Noimg

दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न, गूंजने लगे नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और जय श्री राम के नारे || GS NEWS

बिहारभारतराजनीतिविधानसभा चुनावDESK 1010

लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर दी शुभकामनाएं भागलपुर : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही भारतीय जनता पार्टी ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली, वहीं राहुल गांधी की कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। इसी बीच, दिल्ली में भाजपा की भारी बहुमत से जीत के साथ जय श्री राम के नारे गूंजने लगे। इसका असर भागलपुर में भी देखने को मिला, जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। भाजपा के भागलपुर जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने कहा कि यह जीत जनता के प्यार और समर्थन का नतीजा है। उन्होंने […]

Noimg

सोनापट्टी से बजरंगबली का मुकुट हुआ चोरी || GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुरलूटDESK 1010

भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनापट्टी स्थित बजरंगबली मंदिर से चोरों ने बजरंगबली का चांदी का मुकुट चोरी कर लिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज स्थानीय दुकानदारों के पास मौजूद है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मंदिर के बगल में गार्ड सोया हुआ है और उसी समय एक युवक कटर मशीन से मंदिर के गेट को काट रहा है। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बजरंगबली का मुकुट गायब है। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने कोतवाली थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों का पता लगाने में जुट गई है। घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल […]

Noimg

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 10 फरवरी से शुरू होगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम  || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से शहर के सभी क्षेत्रों में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसे लेकर आज सदर अस्पताल सभागार में सीएस की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। सदर अस्पताल के सीएस ने बताया कि 10 फरवरी से शहरी और ग्रामीण इलाकों में फाइलेरिया की दवा मुफ्त में वितरित की जाएगी। यह दवा राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के तहत दी जा रही है। उन्होंने फाइलेरिया की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसे आमतौर पर हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। यह रोग मच्छर के काटने से फैलता है और दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा विकलांगता और शारीरिक विकृति पैदा करने वाली बीमारी है। सीएस ने […]

Noimg

बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे दो लोगों को टेंपो ने कुचला, एक की मौत, एक घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 1010

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मुंगेर से भागलपुर लौट रहे दो बाइक सवार सड़क किनारे बाइक लगाकर वॉशरूम करने लगे, तभी तेज रफ्तार टेंपो ने दोनों को कुचल दिया और पलट गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए और तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान भीम कुमार (35 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक भागलपुर […]

बिहार राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन के तीनों मैच जीते ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

*नवगछिया बिहपुर के राहुल, अंकित का शानदार प्रदर्शन जारी।बेल्लारी ( कर्नाटक ) में खेली जा रही है 70वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के पूल ” ई ” के पहले मैच में बिहार ने एनसीआर दिल्ली को 35-26,35-25 से, दूसरे मैच में मध्य प्रदेश को 35-15,35-15, तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश को 35-09,35-24 से पराजित किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित शर्मा,संटू महाराज,रोहित कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। DESK 04 B