Month: February 2025

सोनवर्षा में विष्णु महायज्ञ का चौथा दिन, 15 लोगों का हुआ उपनयन संस्कार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सोनवर्षा गांव में हो रहे नौ दिवसीय पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार को हवन-पूजन के दौरान यज्ञशाला परिसर के पास 15 लोगों का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। मुख्य यजमान जीवन चौधरी ने बताया कि शनिवार को जया एकादशी के अवसर पर यज्ञ में आहुति के साथ यज्ञशाला के पास एकादशी व्रत का नि:शुल्क उद्यापन कराया जाएगा। त्रिकुंडीय रामधुन, वैदिक मंत्रोच्चार, भजन, रासलीला, रामलीला और कथा प्रवचन से पूरा गांव भक्तिमय हो गया है। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार की संध्या यूपी से आईं सुप्रसिद्ध कथावाचिका पंडित गौरांगी गौरी ने रामकथा के दौरान भगवान श्रीराम की स्तुति और प्रार्थना प्रस्तुत की। कथा की शुरुआत […]

Noimg

विशनपुर गांव में देर रात आग लगने से तीन घर जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : शहजादपुर पंचायत के विशनपुर गांव में गुरुवार की रात करीब बारह बजे अचानक आग लगने से दो परिवारों के तीन घर जलकर राख हो गए। संजय मंडल की पत्नी कंचन देवी और प्रकाश मंडल की पत्नी बिमला देवी का पूरा घर आग की चपेट में आ गया। ग्रामीण सिकंदर मंडल ने बताया कि आग लगने से अग्निपीड़ितों का घर, अनाज, कपड़े, दस हजार रुपये नगद, बर्तन समेत अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। मुखिया कैलाश भारती ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी बिहपुर थाना और नारायणपुर सीओ को दे दी गई है। पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। DESK 04 B

Noimg

एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम के पांचवे दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। एलएनबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम के पांचवें दिन शुक्रवार को प्राचार्य प्रो जयंत कुमार झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्र के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक राजीव मिश्र, प्रो पंकज मिश्र, प्रो अजित झा, प्रो प्रभात रंजन ठाकुर, शिक्षकेतर कर्मी संतोष झा, दिलीप झा, राजीव मिश्र, सुमन कुमारी तथा छात्राओं में साक्षी, पायल, लक्ष्मी, अनामिका, सुहानी अदिति, ऋतु, ऋचा, खुशबू, निभा, रानी, तान्या, श्वेता आदि छात्राएं मौजूद थी। DESK 04 B

Noimg

शब ए बरात इबादत की रात होती है: सज्जादानशी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। शब ए बरात इबादत की रात होती है, इस रात का सभी मुसलमानों को एहतराम करना चाहिए। अपने पुर्वजों के लिए खुदा से मगफेरत की दुआ मांगनी चाहिए। शुक्रवार को खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कही। उन्होंने कहा कि मस्जिदों, खानकाहों, मजार शरीफ और घरों में तिलवते कुरान शरीफ करें साथ ही नफल की नमाज अदा करनी चाहिए। खुदा के रसूल पैगमबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो वसल्लम ने शब ए बरात की रात इबादत की रात बताया। यह रात दुआओ के कबूल होने की रात होती है। वही उन्होंने कहा कि शब ए बरात की रात इबादत करने से साल भर का गुनाह […]

Noimg

बिना NOC बनी सड़क से ईंट हटाने पर विवाद, किसानों ने मांगा मुआवजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के बाबूपुर गांव में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रगति यात्रा से पहले गंगा किनारे तक ईंट सोलिंग सड़क का निर्माण कराया गया था इसके लिए गाड़ी पार्किंग हेतु कुछ किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया, जिससे उनकी फसल बर्बाद हो गई उस समय अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया था हालांकि, किसी कारणवश मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया। इसके बाद सोमवार को कुछ लोग सड़क पर बिछाई गई ईंटों को हटाने लगे यह देख गांव के कुछ युवाओं ने विरोध जताया और ईंटें ले जाने से मना कर दिया इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तर्क दिया कि सड़क निर्माण के लिए ज़रूरी *NOC अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया था, इसलिए ईंट […]

Noimg

351 महिला व किशोरियों ने निकाली कलश शोभायात्रा, आज होगा बजरंगबली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के बीएसडब्ल्यूसी एफसीआई गोदाम में मनोकामना बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 351 महिला व किशोरियों ने कलश शोभायात्रा निकाली। करारी तीनटेंगा गंगा घाट से गंगाजल भरकर भवानीपुर काली मंदिर, बजरंगबली मंदिर होते हुए थाना चौक के रास्ते बीएसडब्ल्यूसी एफसीआई गोदाम स्थित मनोकामना बजरंगबली मंदिर में जल अर्पित किया गया। आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इस अवसर पर सरोज भारद्वाज, सुमन जोशी, सुधीर यादव, अजित कुमार, सुबोध यादव, पीके यादव, अमित कुमार, अवनीश कुमार, शंकर कुमार, लक्ष्मी कुमार, पवन कुमार, मधु बनर्जी, मोनू मिश्रा, अनमोल मिश्रा, संजीत कुमार, हुलो यादव, भोला कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। DESK 04 B

Noimg

बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में माता पार्वती के नवनिर्मित मंदिर का प्रथम वाषिर्कोत्सव धूमधाम से आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में माघ मास के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि पर माता पार्वती के नवनिर्मित मंदिर का प्रथम वाषिर्कोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। शुक्रवार को प्रातः मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव का उद्धाटन मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्याम सुंदर राय, पूर्व मुखिया नरेश चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप एवं कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंदिर ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज की देखरेख में माता के मंदिर में सभी पूजन कार्य पंडित नीरज मिश्र, मुन्ना मिश्र आदि ने वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न कराया। आचार्य अजीत कुंवर, विमल शर्मा, विरेंद्र उर्फ मंटु राय व मुकेश पोद्दार थे। समाजसेवी गोपाल चौधरी ने बताया कि […]

Noimg

अवैध खनन के विभिन्न नियमों में किया गया संशोधन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहार खनिज (समानुदान अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली 2019 (संशोधित) 2021 में बिहार गजट अधिसूचना संख्या अवैध खनन 30/22/4374/एम, 16.10.2024 द्वारा विभिन्न नियमों में संशोधन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वाणिज्यिक उपयोग हेतु मिट्टी खनन, लघु खनिज के व्यवसाय हेतु भंडारण अनुज्ञप्ति एवं लघु खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त वाहनों पर दण्ड अधिरोपन में हुए संशोधन किया गया है। उपरोक्त के आलोक में बिहार खनिज समानुदान अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) (संशोधन) नियमवली 2024 में उल्लेखित नियमों के जानकारी यथा वाणिज्यिक उपयोग हेतु मि‌ट्टी खनन, लघु खनिज के व्यवसाय हेतु भंडारण अनुज्ञप्ति एवं लघु खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त वाहनों पर दण्ड अधिरोपन आमजन द्वारा जिला […]

Noimg

मारपीट एवं एससी/एसटी कांड के आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 05 फरवरी 2025 को नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल नयाटोला बुद्धुचक निवासी वादी राजेंद्र हरिजन पिता पैरू हरिजन के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि तेतरी जीरो माईल स्थित इनके चाय के दुकान पर परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया के निवास कुमार पिता कन्हैया यादव अपने अन्य 08 दोस्तों के साथ खाए-पिए तथा इनके द्वारा पैसे की मांग करने पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया गया तथा जान से मारने का धमकी देते हुए भाग निकला। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 39/25 धारा- 191(2)/126(2)/115(2)/109(1)/ 308 (2)/352/351 (2) बीएनएस एवं 3 (1) (आर) (एस)/(2)(भी)ए एससी/एसटी एक्ट के तहत 09 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज कर जमुनिया निवासी निवास कुमार […]