Month: February 2025

Noimg

योग्य पाये गये चालक सिपाही को चालक हवलदार में प्रोन्नति ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया एसपी के द्वारा पीपिंग समारोह आयोजित कर सभी प्रोन्नत चालक सिपाहियों को लगाया फीती नवगछिया। पूर्वी क्षेत्रादेश संख्या- 12/2025 सह पठित ज्ञापांक- 122/ सा शा 17 जनवरी 2025 के माध्यम से सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना संख्या- 19300, 13 अक्टूबर 2023 के आलोक में बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग) बिहार, पटना का आदेश ज्ञापांक- 09/पी- 4, 13 जनवरी 2025 द्वारा निहित अस्थाई स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के अन्तर्गत योग्य पाये गये चालक सिपाही को चालक हवलदार में प्रोन्नति दी गई है। जिसे शुक्रवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के द्वारा पुलिस कार्यालय में पीपिंग समारोह आयोजित कर सभी प्रोन्नत चालक सिपाहियों को फीती लगाया गया। मौके पर चालक सिपाही विनोद कुमार, चालक सिपाही मिथलेश कुमार […]

उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए उद्घोषक बरुण बाबुल को एसडीएम आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह नें किया सम्मानित  ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया: अनुमंडल के सबसे बड़े मंच पर गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के दौरान उत्कृष्ट उद्घोषणा के लिए नवगछिया एसडीएम आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह ने शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को ट्रॉफी एवं अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। यह सम्मान एसडीओ कार्यालय कक्ष में प्रदान किया गया। मौके पर एसडीएम ने बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। बरुण बाबुल पिछले 9 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा कर रहे हैं और यह उनका 12वां गणतंत्र दिवस समारोह था, जिसमें उन्होंने संचालन किया। हर वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी उद्घोषणा मंच की खास पहचान बन चुकी है। उद्घोषक बरुण बाबुल का घर गोसाईंगांव में है। सम्मान प्राप्त करने के […]

Noimg

भागलपुर में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, महिला समेत पांच लोग घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरमारपीटDESK 1010

भागलपुर | लोदीपुर थाना क्षेत्र के तबलपुर उत्क्रमित विद्यालय के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष से महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। जमीन विवाद बना झगड़े की वजह जानकारी के अनुसार, झुना देवी ने बीते साल नरेश मंडल की जमीन खरीदी थी, लेकिन पड़ोस के ही अरविंद मंडल सहित पांच लोगों ने उस पर कब्जा कर रखा था। जब झुना देवी का परिवार साफ-सफाई करने पहुंचा, तो उन पर हमला कर दिया गया। घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हमले में करण कुमार […]

Noimg

जहांगीरपुर बैसी में कटाव से दहशत, ग्रामीणों में आक्रोश || GS NEWS

कटावबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर | नवगछिया पुलिस जिला के जहांगीरपुर बैसी में भीषण कटाव होने से लोगों में भय और दहशत का माहौल है। जिस स्थान पर कटाव हो रहा है, वहां करीब 3 करोड़ रुपए खर्च कर दो साल पहले कटावरोधी कार्य कराया गया था, लेकिन बावजूद इसके कटाव जारी रहने से ग्रामीणों में नाराजगी है। कटाव से कई घरों के विलीन होने की आशंका ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से कटावरोधी उपाय नहीं किए गए तो बांध का बड़ा हिस्सा कटकर कोसी नदी में समा सकता है, जिससे दर्जनों घरों के विलीन होने की आशंका है। प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से […]

Noimg

अजगैबीनाथ धाम में नमामि गंगे घाट से रेलवे स्टेशन तक जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे शुरू || GS NEWS

बिहारभागलपुररेलवेDESK 1010

भागलपुर | सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में नमामि गंगे घाट से सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन तक रेलवे की जमीन अधिग्रहण को लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी के द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसको लेकर शुक्रवार को सामान्य शाखा प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता मिथलेश प्रसाद सिंह, पर्यटन विभाग के अधिकारी, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार, अंचल अधिकारी और सरकारी अमीन की टीम ने स्थल निरीक्षण कर सर्वे कार्य की शुरुआत की। कांवरियों के लिए बनेगा ठहराव स्थल और पार्किंग सरकार की योजना के तहत नमामि गंगे घाट से सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन तक बाहर से आने वाले कांवरियों के लिए ठहराव स्थल और पार्किंग […]

Noimg

सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में पंचायती राज मंत्री केदार नाथ गुप्ता का भव्य स्वागत || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरराजनीतिDESK 1010

भागलपुर | सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में पंचायती राज मंत्री केदार नाथ गुप्ता के आगमन पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान नगर सभापति राज कुमार गुड्डू के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में शामिल हुए कई गणमान्य लोग इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज मंत्री केदार नाथ गुप्ता, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अनंत साह उर्फ टुनटुन साह, पंचायती राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चौधरी, पूर्वांचल बिहार-झारखंड सति स्थान के अध्यक्ष मनोज साह, अखिल भारतीय वैश्य समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रविण कुमार, कानु हलवाई विकास मंच के संरक्षक जितेंद्र गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग […]

Noimg

राज गंगापुर गांव में आठ फरवरी से विष्णु यज्ञ, यज्ञ स्थल सजधज कर तैयार || GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 1010

भागलपुर | सुल्तानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत स्थित राज गंगापुर गांव में श्री श्री 108 विष्णु यज्ञ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महंत श्रीकांत यादव और भक्तों के सहयोग से यज्ञ स्थल को पूरी तरह से सजाया गया है। भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगीमहंत श्रीकांत यादव ने बताया कि आठ फरवरी की सुबह आठ बजे यज्ञ स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। यह शोभायात्रा पैदल अजगैबीनाथ धाम पहुंचेगी, जहां भक्त गंगा स्नान कर पूजा-पाठ करेंगे और फिर गंगाजल लेकर यज्ञ स्थल वापस लौटेंगे। तीन बजे होगा विधिवत उद्घाटन श्री श्री 108 विष्णु यज्ञ का उद्घाटन आठ फरवरी को दोपहर तीन बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, सीओ रवि कुमार, बीडीओ […]

नवगछिया के व्याहुत चौक पर जय गुरु ड्राई फ्रूट्स दुकान का भव्य उद्घाटन सस्ता में मिल रहा बढ़िया समान || GS NEWS

उद्घाटननवगछियाबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया : व्याहुत चौक पर जय गुरु ड्राई फ्रूट्स नामक प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन किया गया। इस दुकान में सभी प्रकार के ड्राई फ्रूट्स एवं नमकीन की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के सूखे मेवे और स्नैक्स का लाभ मिलेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी पवन सराफ, समाजसेवी अजय कुमार रुंगटा, कमलेश अग्रवाल, सच्चिदानंद सिंह, नागेश्वर प्रसाद भगत, राजेंद्र ठाकुर, जगदीश पासवान, सभापति मंडल , रजनीकांत देव, कौशल जयसवाल, वार्ड परिषद प्रतिनिधि मुकेश राणा, सियाराम जायसवाल और बाल भारती के प्राचार्य कौशल जयसवाल सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। ग्राहकों को मिलेगा उच्च गुणवत्ता वाला सामान उद्घाटन के अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक हर्ष जयसवाल एवं गौरव कुमार ने बताया कि यहां काजू, बादाम, अखरोट, […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय के विज्ञान शिक्षक और संरक्षक हुए सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया : ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंधिया मकंदपुर के विज्ञान शिक्षक भुवन कुमार चौधरी* और संस्थापक सह संरक्षक नीलेश कुमार झा को tan90 नटखट साइंस लैब की उत्तर प्रदेश संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें इस अवसर पर स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सराहा गया। विद्यालय के प्रधान सह प्रबंधक राजेश कुमार झा ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए दोनों शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में साइंस लैब की स्थापना को बड़े स्तर पर विकसित किया जा रहा है, ताकि छात्र-छात्राएं रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और विज्ञान-प्रौद्योगिकी के विभिन्न नवाचारों को सीख सकें। उन्होंने बताया कि इससे विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त […]

Noimg

मनाया गया हजरत सैयदना अबू सईद रह,अलैहे का उर्स ए पाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गुरुवार को बिहपुर के आशियाने बाबू हुजूर में गौसे ए पाक बडे पीर के पीरो मुर्शीद हजरत सैयदना अबू सईद मुबारक मखजूमी का उर्स ए पाक मनाया गया। उर्स ए पाक की सदारत खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं जेरे कयादत नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने किया। अपने तकरीर में हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी एव हाफिज काडी तारीक अनवर ने लोगों को नेकी और अच्छाई के रास्ते पर चलने की ताकीद किया। नातखानी मे फारूक आलम एवं मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के बच्चे ने नात शरीफ सुनाया। वही लोगों के बीच शिरणी तकशीम किया गया। DESK 04 B