Month: February 2025

Noimg

बाल भारती विद्यालय में कल 8 फरवरी को आयोजित होगा क्रिएटिव टैलेंट 2.0 का सम्मान समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में आयोजित जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट 2.0 का सम्मान समारोह 8 फरवरी, शनिवार को संपन्न होगा। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि बाल भारती विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी गोल्ड और सिल्वर रैंक धारी को सम्मानित किया जाएगा। समारोह का आयोजन विद्यालय में दिन के 09:30 बजे से होगा। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले छात्रों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए सराहा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस सम्मान समारोह के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को किया गया था। परीक्षा परिणाम 15 जनवरी को घोषित किया गया था, और अब 8 फरवरी को छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों […]

Noimg

55 करोड़ की लागत से बिहपुर के सभी तटबंध होगा सुरक्षित: विधायक ई शैलेंद्र ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बिहपुर विधासभा के तीनों प्रखंडों को गंगा बाढ़ से बचाने वाले नरकटिया-नारायणपुर जमींदारी तटबंध सड़क का होगा कालीकरण नवगछिया। बिहपुर विधासभा क्षेत्र के ख़रीक, बिहपुर एवं नारायणपुर तीनों प्रखंडों को गंगा बाढ़ से बचाने वाले नरकटिया-नारायणपुर जमींदारी तटबंध पर सड़क का कालीकरण होगा। बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने बताया कि यह बात पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी राहत वाला उपहार है। विधायक ने बताया कि लगभग 55 करोड़ की लागत से बिहपुर के सभी तटबंध सुरक्षित होगा।जमींदारी गंगा तटबंध पर लगभग 11 किलोमीटर सड़क के कालीकरण कार्य पर करीब 30 करोड़, खरीक के राघोपुर से खैरपुर करीब छह किमी तटबंध सडक के कालीकरण कार्य पर करीब 16.11 करोड,कहारपुर कोसी तटबंध पर करीब तीन करोड़10 लाख व खरीक के सिंहकुंड में […]

Noimg

भा.ज.पा. नेता वीरेंद्र दास का निधन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : रंगरा के तीनटंगा निवासी भाजपा नेता वीरेंद्र दास का निधन गुरुवार सुबह 4:00 बजे मायागंज अस्पताल में हो गया। वह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे थे और जिला मंत्री, पीरपैंती विधानसभा के भाजपा विस्तारक के रूप में दो बार कार्य कर चुके थे। उन्हें हृदय रोग की समस्या थी। वीरेंद्र दास की मौत की खबर सुनते ही नवगछिया पुलिस जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर कमल फूल छाप का झंडा चढ़ाया। दो दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन उनसे मिलने के लिए पीरपैंती प्रखंड के ओलापुर पंचायत स्थित उनके ससुराल आए थे और उन्हें उचित इलाज के लिए […]

Noimg

ढोलबज्जा दियारा से पुलिस ने हथियार व गोली के साथ आरोपित को दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : पुलिस ने ढोलबज्जा दियारा से हथियार व गोली के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित ढोलबज्जा दियारा निवासी कैलाश शर्मा है। पुलिस के वाहन जांच के दौरान जैसे ही कैलाश ने पुलिस को देखा, वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कैलाश के कमर से एक देशी कट्टा और चार गोलियां बरामद की गईं। ढोलबज्जा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। DESK 04 B

Noimg

रंगरा थाना के साहू टोला भवानीपुर में घर के आगे से मोटरसाइकिल चोरी, प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर में एक व्यक्ति ने घर के आगे से मोटरसाइकिल चोरी होने का आरोप लगाया है। पीड़ित भवानीपुर निवासी रविस कुमार साह ने रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि मोटरसाइकिल उनके मामा के नाम पर थी, जिसका उपयोग वे अपने काम के लिए करते थे। उन्होंने बताया कि घर के आगे मोटरसाइकिल लगाकर वे घर के अंदर काम कर रहे थे। जब वे बाहर आए, तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। आसपास तलाशने के बावजूद मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। DESK 04 B

Noimg

कोसी नदी का कटाव: जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार, ग्रामीणों में दहशत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के पानी का करंट अब गांव की ओर बढ़ने लगा है, जिससे कटाव की आशंका और भी बढ़ गई है। तीन साल पहले इसी गांव में कोसी नदी के कटाव से चार सौ परिवारों के घर नदी में विलीन हो गए थे, जिसके बाद गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य शुरू किया गया था। इस बार नदी का करंट फिर से गांव की ओर है और कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। गांव के मु. इश्तेखार ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य में […]

Noimg

बिहपुर के सोनवर्षा गांव में श्री विष्णु महायज्ञ में उमड़ा आस्था का सैलाब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भक्ति और अध्यात्म से सराबोर माहौल, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब बिहपुर : बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में मंगलवार से शुरू हुए नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। महायज्ञ में श्रद्धालु महिला-पुरुषों की बड़ी संख्या उमड़ी हुई है और यज्ञ मंडप की परिक्रमा के दौरान क्षेत्र भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व कुलपति अवधिकशोर राय, सचिव डा. निरंजन कुंवर, कोषाध्यक्ष समरेंद्र कुमार और आयोजन संयोजक अजय उर्फ लाली कुंवर ने बताया कि महायज्ञ मंडप में 21 विद्वान और प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में हवन, पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार किए जा रहे हैं, जो सम्पूर्ण क्षेत्र को एक भक्तिमय वातावरण में रंग रहे हैं। गुरुवार […]

Noimg

खरीक दक्षिणी क्षेत्र को गंगा बाढ़ से बचाने के लिए रिंगबांध निर्माण की मांग, सरपंच ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मंत्री से मिले आश्वासन पर कहा – आप हैं तो यह मुमकिन है नवगछिया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवगछिया जिला अध्यक्ष एवं खरीक प्रखंड के राघोपुर सरपंच सह 20 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य प्रमोद मंडल ने स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडे को विक्रमशिला पुल से पश्चिम लत्तीपुर चौक तक रिंगबांध एवं सड़क निर्माण कार्य के लिए ज्ञापन सौंपा। गंगा के बाढ़ से हर साल तबाही झेलने वाले इलाके के स्थाई समाधान की मांग प्रमोद मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से खरीक प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में हर साल गंगा बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए स्थाई निदान की अपील की। उन्होंने बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के छह पंचायतों की जनता और किसानों की ओर से निवेदन किया […]

Noimg

बिहार में बनेगी डबल इंजन की सरकार, नीतीश कुमार होंगे सीएम: मंगल पांडेय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर एनडीए कार्यालय में स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत नवगछिया। बिहपुर के एनडीए कार्यालय में गुरुवार को राज्य के कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। जहां बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र व एनडीए संयोजक सह बिहपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह मुखिया मनोज लाल ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र भेंटकर मंत्री का अभिनंदन किया। उन्होंने 24 फरवरी को भागलपुर में देश के प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटने का अह्वान किया। मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी जिसके मुखिया नीतीश कुमार होगें। वहीं बताया गया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित्त […]