Month: February 2025

Noimg

इंटरमीडिएट परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित रहेगा ||GS NEWS

परीक्षा परिणामबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया। इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जा रही है। सभी संबंधितों को संसुचित था कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित है। परीक्षा में परीक्षार्थियों का जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी गई थी तथा 5 फरवरी 2025 के पश्चात् इस संबंध में पुनः समीक्षा कर आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाना था। मौसम में सुधार को देखते हुए भागलपुर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 6 से 15 फरवरी तक आयोजित परीक्षा में परीक्षाथियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित रहेगा, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। DESK 101

Noimg

आकांक्षी प्रखंडों में प्राप्त उपलब्धि की हुई समीक्षा || GS NEWS

निरीक्षणबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर । भागलपुर के समीक्षा भवन में गुरुवार को भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर के 5 आकांक्षी प्रखंड पीरपैंती, जगदीशपुर, सबौर, सन्हौला एवं सुल्तानगंज में विगत वर्ष में प्राप्त उपलब्धि की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि लगभग शत-प्रतिशत रही। केवल क्षय रोग (ट्यूबरक्लोसिस) के इलाज में उपलब्धि 88 प्रतिशत है। बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि 12 प्रतिशत मरीजों को एमडीआर हो गया। प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच में उपलब्धि शत प्रतिशत रही। आईसीडीएस में कुपोषण दूर करने की उपलब्धि उल्लेखनीय रहा कुल 945 बच्चे बचे हुए हैं जिन्हें कुपोषण मुक्त करने का प्रयास जारी है। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही उन सबों को कुपोषण मुक्त करने हेतु डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित किया। वैसे […]

Noimg

17 दिनों में 32 लाख लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरस्वास्थ्यDESK 1010

10 फरवरी से शुरू होगा वाले सर्वजन दवा सेवन का राष्ट्रीय अभियान अंतिम तीन दिन स्कूलों में बूथ लगाकर बच्चों को खिलाई जाएगी दवा एमडीए को सफल बनाने में सभी विभाग करें सहयोग : सिविल सर्जन भागलपुर । राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभाग करें सहयोग। उक्त बातें गुरुवार को भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता और उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में अपील की गयी। सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने बताया कि फाइलेरिया व्यक्ति को जीवन भर के लिए दिव्यांग बना देती […]

Noimg

बसंत पंचमी महोत्सव पर तीन दिवसीय राज्यस्तरीय समकालीन कला की समूह प्रदर्शनी का आयोजन || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर में हुआ आयोजन नवगछिया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन 03 से 07 फ़रवरी तक किया जा रहा है। इस शृंखला में बुधवार को तीन दिवसीय राज्यस्तरीय समकालीन कला की समूह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पोस्ट मास्टर जेनरल भागलपुर मनोज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कलाकार मनोज बच्चन एवं वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी में पद्मश्री श्याम शर्मा की कलाकृतियों के साथ-साथ रजत घोष के म्यूराल, अंकित रंजन के फोटोग्राफ, पी बी मिश्रा, मनोज कुमार, स्वाती, नरेंद्र नेचर समेत पूरे राज्यभर से कूल 31 कलाकारों की […]

Noimg

प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर सचिव कृषि विभाग द्वारा वाहन पड़ाव स्थलों का किया गया मुआयना || GS NEWS

निरीक्षणबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया। प्रधानमंत्री का भागलपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कृषि विभाग बिहार सरकार सचिव संजय अग्रवाल ने जिलाधिकारी भागलपुर डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, कृषि विभाग निदेशक नितिन कुमार सिंह एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ प्रस्तावित विभिन्न वाहन पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया गया। विदित हो की 24 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा भागलपुर आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभुकों को संबोधित किया जाना है। इस कार्यक्रम में दूर दराज से आने वाले किसानों एवं आम जनता के वाहनों के ठहराव के लिए कई वाहन पड़ाव स्थल बनाए जाने है, जिनका मुआयना बुधवार को सचिव कृषि विभाग द्वारा किया गया। DESK 101

Noimg

प्रधानमंत्री अंग की धरा पधारेंगे, उस दिन भागलपुर को पूरा देश देखेगा, अंग का सौभाग्य – मंगल पांडे || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

@ पीएम 80 लाख किसानों को 19वीं किस्त किसान सम्मान निधि राशि जारी करेंगे। किसान के साथ जनसंवाद व जनसभा को भी संबोधित करेंगे। किसानों को सम्मानित किया जायेगा। इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल, उप मुख्यमंत्रियों के साथ एनडीए के कई नेता मंच पर उपस्थित रहेंगे। प्रदीप विद्रोही भागलपुर। कृषि मंत्री मंगल पांडे प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भागलपुर यात्रा की तैयारी को लेकर गुरुवार को शहर स्थित वृंदावन हॉल में एनडीए की बैठक में कहा कि जब प्रधानमंत्री उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से कहा कि हम बिहार आयेंगे आपलोग तय कर बताएं कार्यक्रम कहां कराएंगे। इस संदेश के बाद हमलोगों ने काफी सोच समझ कर अंग की धरती को चुना। राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन का मौका भागलपुर को मिला है। […]

Noimg

आकांक्षी प्रखंडों की उपलब्धियों की डीएम ने की समीक्षा || GS NEWS

निरीक्षणबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर : जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में भागलपुर के पांच आकांक्षी प्रखंडों—पीरपैंती, जगदीशपुर, सबौर, सन्हौला और सुल्तानगंज में बीते वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि लगभग शत-प्रतिशत रही, हालांकि क्षय रोग (टीबी) के उपचार में 88 प्रतिशत सफलता प्राप्त हुई है। डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि 12 प्रतिशत मरीज एमडीआर (मल्टी-ड्रग रेजिस्टेंट) से ग्रसित हो गए हैं। प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच की उपलब्धि शत-प्रतिशत रही। आईसीडीएस विभाग के तहत कुपोषण दूर करने में उल्लेखनीय प्रगति हुई, लेकिन अब भी 945 बच्चे कुपोषित हैं, जिन्हें स्वस्थ करने का प्रयास जारी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन सभी बच्चों को शीघ्र कुपोषण मुक्त किया जाए। उन्होंने यह भी […]

Noimg

काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा ||  GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 1010

भागलपुर, मीरजानहाट कमल नगर कॉलोनी में काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और पूजनोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया। पूरे रास्ते श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते-नाचते नजर आए और माहौल भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा कमल नगर स्थित काली मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, जहां श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। आज से काली मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना का शुभारंभ होगा, जिसमें भक्तों की बड़ी संख्या में भागीदारी रहेगी। इस अवसर पर बिहार भाजपा मीडिया पैनलिस्ट सह भाजपा नेत्री डॉक्टर प्रीति शेखर ने कहा कि भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कमल नगर के निवासियों को इस मंदिर निर्माण के लिए शुभकामनाएं […]

Noimg

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तिलकामांझी विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन को कराया बंद || GS NEWS

धरना प्रदर्शनबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 1010

शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन भागलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक भवन को जबरन बंद करा दिया, जिससे घंटों तक वहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। ABVP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुलपति प्रो. जवाहरलाल के पदभार संभालने के बाद से विश्वविद्यालय की स्थिति बदतर होती जा रही है। उन्होंने कुलपति पर गुंडों को संरक्षण देने और हॉस्टल में अवैध रूप से बाहरी लोगों को रहने की अनुमति देने का आरोप लगाया। छात्रों का कहना है कि इस वजह से शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर […]