Month: February 2025

Noimg

तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को रौंदते हुए गड्ढे में उतरी, स्कूटी के उड़े फड़खच्चे ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

स्कूटी सवार दो युवती बाल-बाल बची, हाइवा जप्त नवगछिया। विक्रमशिला पहुंच पथ, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के गरैया के समीप बुधवार संध्या करीब 4:30 बजे हाइवा चालक की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार ख़रीक की रहने वाली युवती चांदनी कुमारी और छोटी कुमारी दोनो भागलपुर से अपनी स्कूटी से घर ख़रीक जाने के दौरान गरैया के समीप सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर समीप ही मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी नवगछिया जीरोमाइल की ओर से भागलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा ने ओवरटेक करने के चक्कर मे विपरीत दिशा में जाकर सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को रौंदते हुए सड़क किनारे पलटते पलटते, करीब 08 फिट गड्ढे में उतर गई। वही […]

Noimg

बिहपुर एवं नारायणपुर में ज़न वितरण विक्रेताओं ने की बैठक ||GS NEWS

नवगछियानिधननिभाष मोदी की रिपोर्टDESK 04 B0

आठ सूत्री मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का विक्रेताओं ने किया समर्थन मांग पूरी होने तक पॉश मशीन बंद रखने का विक्रेताओं ने लिया निर्णय नवगछिया। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक बुधवार को बिहपुर के कांग्रेस भवन में प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरविंद कुमार चौधरी ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रंजन कुमार यादव, प्रदेश संगठन मंत्री शशिधर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, संगठन मंत्री इलियास अंसारी उपस्थित हुए। बैठक में प्रस्तावित 01 फरवरी 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए सभी सभी जन वितरण विक्रेताओं ने सर्व सम्मति से कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी […]

Noimg

नवगछिया प्लेटफार्म 1 के समीप पटरी पार करने के दौरान किशोर को सर्प नें डंसा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के नया टोला निवासी यश राज, पिता किशन शर्मा, सर्पदंश का शिकार हो गया। परिजनों के अनुसार, यश राज सोनी डेयरी से पनीर खरीदने गया था। लौटते समय रेलवे प्लेटफार्म के पास पानी टंकी के समीप एक विषैले सांप ने उसे डस लिया। युवक ने तत्परता दिखाते हुए सांप की तस्वीर खींचकर परिजनों को भेजी और उन्हें घटना की जानकारी दी। परिजन तत्काल यश राज को अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसका इलाज जारी रहा। चिकित्सकों के अनुसार, युवक अब खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे पटरी के आसपास झाड़ियां और घास उग गई हैं, जिससे वहां जंगली जीवों का खतरा बढ़ गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप […]

Noimg

भवानीपुर में सरस्वती पूजा पर दो दिवसीय दंगल का समापन, यूपी-पंजाब-हरियाणा-नेपाल के पहलवानों ने दिखाया दम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के भवानीपुर में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय दंगल का भव्य समापन हुआ। इस दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और नेपाल सहित कई स्थानों के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। बुधवार को कुल 50 पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। महिला वर्ग में पूनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंशु कुमारी द्वितीय और रूबी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, पुरुष वर्ग में पंजाब के नरेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे, रोशन कुमार द्वितीय और सुधीर कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर रंगरा के सीओ आशीष कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मेला संयोजक कुमोदी यादव, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बनिया बैसी की मुखिया गुड़िया देवी, नंदलाल यादव, उपेंद्र यादव, सोनू […]

आर्केस्ट्रा बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, प्रखंड प्रमुख मोती यादव सहित 16 नामजद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरमारपीटरंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा को बंद कराने गई पुलिस पर मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिससे पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने रंगरा चौक प्रखंड के प्रमुख मोती यादव सहित 16 लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। क्या है पूरा मामला? मंगलवार रात चापर गांव में बिना प्रशासनिक अनुमति के आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि इस कार्यक्रम में अश्लील नृत्य और आपत्तिजनक गानों के साथ-साथ शराब के नशे में […]

Noimg

स्वामी आगमानंद जी महाराज ने किया संगम स्नान ||GS NEWS

नवगछियापंचायत चुनाव 2021DESK 04 B0

श्रद्धालुओं से शाही स्नान के दिन साधु-संतों को प्राथमिकता देने की अपील नवगछिया । जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने त्रिवेणी गंगा घाट पर संगम में पवित्र स्नान कर धर्म की परंपरा का निर्वहन किया। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज के वरिष्ठ संत-महात्माओं से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संगम स्नान के पश्चात स्वामी आगमानंद जी गोरखधाम पहुंचे और वहां से अयोध्या स्थित विभीषणकुंड गए, जहां उन्होंने अपने आश्रम में कई घंटे बिताए। महाकुंभ में संगम स्नान का विशेष महत्व स्वामी आगमानंद जी महाराज, जो अयोध्या के उत्तरतोताद्रिमठ विभीषणकुंड के उत्तराधिकारी हैं, ने महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम स्नान करने की विशेष मान्यता है। उन्होंने श्रद्धालुओं […]

Noimg

ज्ञान वाटिका के छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से दी मां शारदे को अंतिम विदाई  || GS NEWS

गोसाईगावनवगछियाभागलपुरविदाईDESK 1010

नवगछिया। सूबे के प्रतिष्ठित ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन गंगा नदी में किया। विसर्जन के दौरान माहौल भक्तिमय हो गया, जहां हर ओर “सरस्वती माता की जय” के जयकारे गूंजते रहे। भक्तिपूर्ण माहौल में हुआ मां सरस्वती का विसर्जनगंगा किनारे पहुंचने से पहले विद्यालय परिसर में सामूहिक हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने भाग लिया। इसके बाद माता की आरती और क्षमा स्तोत्र का पाठ किया गया। जुलूस के दौरान छात्रों ने भक्तिपूर्ण गीतों पर नृत्य-संगीत की प्रस्तुति भी दी। विसर्जन जुलूस में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल थे, जो पूरी आस्था के साथ मां सरस्वती के जयकारे लगा रहे थे। नन्हे-मुन्ने बच्चों […]

Noimg

भारतीय रेलवे की विद्युत ट्रैक्शन की शताब्दी पर जामलपुर डीजल शेड में आयोजन || GS NEWS

बिहारभागलपुररेलवेDESK 1010

भागलपुर : भारतीय रेलवे गर्व के साथ विद्युत ट्रैक्शन की शताब्दी (1925-2025) मना रहा है, जो रेलवे की प्रौद्योगिकी प्रगति और स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है। इसी उपलक्ष्य में मालदा डिवीजन के जामलपुर डीजल शेड में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और इंजीनियरों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (डीजल) कृष्ण कुमार दास की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान भारतीय रेलवे में हुए विद्युत ट्रैक्शन के विकास पर चर्चा की गई और इसकी उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि विद्युत ट्रैक्शन ने भारतीय रेलवे को न केवल अधिक पर्यावरण अनुकूल बनाया है, बल्कि परिचालन दक्षता और लागत बचत में भी अहम […]

Noimg

भागलपुर में नम आंखों से सरस्वती प्रतिमा का हुआ विसर्जन  || GS NEWS

बिहारभागलपुरविदाईDESK 1010

भागलपुर में सरस्वती पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया। विसर्जन जुलूस में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान भागलपुर के ईसाकचक स्थित आर्मी क्लब की 22 फीट ऊंची मां सरस्वती की प्रतिमा का भी विसर्जन किया गया। कमेटी के सदस्यों के अनुसार, यह प्रतिमा जिले की सबसे ऊंची प्रतिमा थी, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे थे। विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं में मां की विदाई को लेकर भावुकता देखी गई। DESK 101

Noimg

वार्ड नंबर 33 में जदयू एमएलसी डॉक्टर राजवर्धन आजाद ने की जनसभा || GS NEWS

बिहारबैठकभागलपुरDESK 1010

भागलपुर के वार्ड नंबर 33, बरहेपुरा ईदगाह मैदान में जदयू एमएलसी डॉक्टर राजवर्धन आजाद ने आम लोगों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और समाधान का भरोसा दिया। डॉक्टर राजवर्धन आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र हैं। बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि भागवत झा आजाद के कार्यकाल में भागलपुर में कई विकास कार्य हुए थे और अब वे डॉक्टर राजवर्धन आजाद से भी इसी तरह की उम्मीद कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने जल निकासी, सड़कों की मरम्मत और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को उठाया, जिस पर डॉक्टर आजाद ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। DESK […]