Month: February 2025

Noimg

महा दंगल में विदेशी पहलवान देवा थापा का जलवा, दर्शकों की उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर जिले के खरीक प्रखंड के दादपुर गांव में मां सरस्वती प्रांगण में महा दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल का विधिवत उद्घाटन मेला समिति के अध्यक्ष गुलशन यादव एवं मुख्य अतिथि अविनाश कुमार और विपिन मंडल ने किया। दंगल में नेपाल काठमांडू से आए देवा थापा, उत्तराखंड के फकीर बाबा, मेरठ के शकीरा नूर सहित कई युवा महिला और पुरुष पहलवानों ने दमखम दिखाया। मुकाबलों में सबसे रोमांचक भिड़ंत नेपाल के देवा थापा और उत्तराखंड के फकीर बाबा के बीच हुई, जिसमें दोनों ने बराबरी का प्रदर्शन किया। इस महा दंगल में महिला पहलवानों ने भी पुरुष पहलवानों के खिलाफ उतरकर शानदार कुश्ती लड़ी और कुछ मुकाबलों में पुरुष पहलवानों को पराजित भी किया। इस रोमांचक आयोजन को […]

Noimg

नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर में नवाचार को बढ़ावा देने, स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने और वित्तीय समावेशन को मजबूत करने के उद्देश्य से बिहार उद्यमी संघ द्वारा आईआईआईटी सबौर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, सह-संस्थापक पंकज कुमार, कांबी फुटवियर के संस्थापक जयकांत कुमार, बिरला फैब्रिक की संस्थापक मोनिका कुमारी और ग्रीन सप्लाई के संस्थापक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में स्टार्टअप की शक्ति, नवाचार में उनकी भूमिका, ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम, बिजनेस ग्रोथ के लिए नई तकनीक और उद्यमियों के लिए वित्तीय समावेशन एवं फंडिंग जैसे विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ने बताया कि इस कार्यशाला में उद्यमियों को वेस्ट मटेरियल को रिसाइकल कर […]

Noimg

बचपन के दोस्त ने मारी गोली, मौत || GS NEWS

घटनादुखदबिहारभागलपुरDESK 1010

घटना के बाद छोटे भाई को अस्पताल ले जाते समय आरोपी ने की मारपीट भागलपुर के ईशिपुर थाना क्षेत्र के बड़ी कमलचक में गोली लगने से उपेंद्र रविदास के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार रविदास की मौत हो गई। मृतक नीतीश कुमार पेशे से सब्जी विक्रेता था और बाराहाट, प्यालापुर, मिर्ज़ागांव सहित अन्य सब्जी मंडियों में सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना की शाम नीतीश अपने दोस्त विवेक कुमार के साथ घर की छत पर बैठा था। बातचीत के दौरान अचानक विवेक ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर नीचे खाना बना रही मां सुनीता देवी और चाचा उमाशंकर रविदास ने देखा कि विवेक कुमार अपने दो-तीन साथियों के साथ भाग रहा था। […]

Noimg

चोरी के सामान के साथ 02 कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरDESK 1010

आर्म्स एक्ट समेत लूट, डकैती एवं अन्य कई कांडो में रहा है आपराधिक इतिहास नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया की 31 जनवरी को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि राजेन्द्र कॉलोनी स्थित एक बंद मकान में चोरी की घटना घटित हुई है। उक्त सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष एवं एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 35/25 दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज एवं अन्य माध्यम् से अनुसंधान की जा रही थी। इसी क्रम में सोमवार को नवगछिया थाना गश्ती टीम सरस्वती पूजा के अवसर पर विधी-व्यवस्था संधारण हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी गुप्त सूचना मिली कि नवगछिया थाना कांड संख्या 35/25 के […]

Noimg

जानलेवा हमला से घायल का पांच दिन से मायागंज भागलपुर में चल रहा ईलाज || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरमारपीटस्वास्थ्यDESK 1010

बरारी थाना की पुलिस ने घायल का लिया फर्द बयान परबत्ता थाना में केस दर्ज नवगछिया। 31 जनवरी की रात्री करीब 09 बजे परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बड़ी अलालपुर वार्ड संख्या 4 में लाठी डंडे व हथियार से लैस दबंगों ने बड़ी अलालपुर निवासी फंटूश साह पिता स्व बौकू साह के घर मे घुसकर परिवार वालो पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में फंटूश साह समेत पत्नी नूतन देवी, पुत्र कृष्ण कुमार, मुन्ना कुमार सभी जख्मी हो गए। दबंगो ने फंटूश साह के सिर पर धारदार हथियार (गरासा) से बेरहमी से प्रहार कर अधमरा कर दिया है। तीन दिन से फंटूश साह मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत जीवन-मौत से जूझ रहा है। दो दिन तक उसे होश नही आया। […]

Noimg

एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन स्वच्छता अभियान चलाया || GS NEWS

आयोजननवगछियाबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया। एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य जयंत कुमार झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वही इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा स्वच्छता विषय पर बृहत चर्चा की गई। चर्चा करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता का जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है। महाविद्यालय के वरीय शिक्षक गाँधी विचार मंच अध्यक्ष एवं मंच संचालक द्वारा स्वच्छता विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि तन-मन की स्वच्छता के साथ पर्यावरण, अपने आसपास की स्वच्छता की आदते जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालता है। इस अवसर पर प्रो राजीव रंजन झा, प्रो […]

Noimg

भवानीपुर में दो दिवसीय दंगल का भव्य आयोजन, देश-विदेश के पहलवानों ने दिखाया दमखम || GS NEWS

आयोजनउद्घाटननवगछियाभागलपुरDESK 1010

नवगछिया के भवानीपुर में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और नेपाल समेत विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। मंगलवार को कुल 37 पहलवानों ने इस दंगल में भाग लिया, जिसमें कई महिला पहलवानों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दमदार कुश्ती मुकाबले दिखाए, जिसे देखने के लिए हजारों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। कुश्ती प्रेमियों ने जोरदार उत्साह के साथ अपने पसंदीदा पहलवानों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मेला संयोजक कुमोदी यादव, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, […]

Noimg

टी एल एम मेला 2.0 का आयोजन, उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित || GS NEWS

आयोजननवगछियाबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया : काम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनिया में टी एल एम मेला 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल अंतर्गत पांच विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मेले में हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण और उर्दू विषय से टी एल एम निर्माण का प्रदर्शन किया गया। प्रत्येक विषय से एक-एक शिक्षक का चयन प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेले में भाग लेने हेतु किया गया। निर्णायक मंडली में प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, उच्च माध्यमिक शिक्षक राजकिशोर और राजीव कुमार रंजन, संकुल समन्वयक सुधीर पासवान, वरीय शिक्षक अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त शिक्षिका आरती कुमारी सिन्हा को सर्वसम्मति से शामिल किया गया। निर्णायकों द्वारा विषयवार विजयी शिक्षकों की घोषणा की गई, जिसमें हिंदी से रंजना कुमारी (मध्य […]

Noimg

दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में छह व्यक्ति घायल ||GS NEWS

घटनादुखदनवगछियामारपीटDESK 1010

नवगछिया के परवत्ता थाना के छोटी अलालपुर में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में छह व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में छोटी अलालपुर निवासी विलास रजक, विलास रजक की पत्नी ललिता देवी. विलास रजक के पुत्र सुजीत कुमार, बिट्टु कुमार, हेमराज रजक घायल है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गौतम कुमार घायल है. घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. इस संबंध में ललिता देवी ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. जिसमें घर घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाई है. आरोपित झकसु रजक, हेमराज रजक, पंकज रजक, बरूण रजक, राहुल रजक, पांडव रजक, बिट्टू रजक, निरंजन रजक, […]