Month: February 2025

Noimg

“सरस्वती माता की जय” उद्घोष से गुंजायमान हुआ तेजस्वी पब्लिक स्कूल ||GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरशिक्षाDESK 1010

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ विसर्जन नवगछिया। गोसाई गांव 14 नंबर सड़क किनारे स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना के बाद मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन संपन्न हुआ। पूजा के दौरान जहां विद्यालय परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा, वहीं विसर्जन के समय श्रद्धालुओं और विद्यार्थियों ने माता की विदाई श्रद्धा और आस्था के साथ की। विसर्जन से पूर्व मां सरस्वती की विशेष आरती और हवन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद भक्ति गीतों और जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उल्लासपूर्वक भाग लिया। मां सरस्वती की प्रतिमा को पूरे […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन || GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 1010

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत सिंह और प्रशासक डी.पी. सिंह की देखरेख में पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न किया गया। पूरे विद्यालय परिसर को फूलों,झालरों और रंगोली से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा से हुई।विद्यालय के शिक्षक वागीश झा ने पूजा विधि सम्पन्न करवाई।तत्पसचात शाम में संध्या आरती और भोग वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तिमय भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूजा के अंत मे हवन* का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।पूजा संपन्न होने के बाद माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन […]

Noimg

प्रातकाल उठि कै रघुनाथा, मातु पिता गुरु नावहिं माथा – आचार्य प्रेम शंकर भारती ||GS NEWS

बैठकभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 1010

बाल रूप में श्री राम के जीवन प्रसंगों का हुआ दिव्य वर्णन, भजनों से गूंजा विद्यालय परिसर ज्ञान वाटिका स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर श्री राम कथा का भव्य आयोजन नवगछिया के सिंधिया मकंदपुर स्थित ज्ञान वाटिका स्कूल में सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर श्री राम कथा का विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को भगवान श्री राम के बाल्यकाल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों का संगीतमय वर्णन किया गया। कार्यक्रम में पूज्य गुरुदेव परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सूक्ष्म सान्निध्य में शिव शक्ति योग पीठ से आचार्य प्रेम शंकर भारती जी ने अपने मुखारविंद से कथा का श्रवण कराया। बाल रूप में श्री राम के आदर्शों का भावपूर्ण वर्णन कथा के दौरान प्रभु श्री राम […]

Noimg

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक || GS NEWS

बैठकभागलपुरसरकारी योजनाDESK 1010

भागलपुर । भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर नगर आयुक्त, महापौर, उपमहापौर एवं सभी वार्ड पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए और इसमें आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जिले भर में जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। पब्लिक सर्विस डिलीवरी सिस्टम को दुरुस्त करने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इससे जनता का फीडबैक बेहतर मिलेगा। उन्होंने पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल और सीपीग्राम पर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन […]

Noimg

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा: एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 1010

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र में एनएच-80 बायपास पर वंशीटीकर चौक के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। उत्पाद विभाग की गाड़ी और एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर में बरारी निवासी पप्पू यादव की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक विकास कुमार और प्रमोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। परिजनों की प्रतिक्रियाघायल विकास के परिजन गोलू यादव ने बताया कि विकास घर से घूमने की बात कहकर निकला था और फिर गाड़ी लेकर निकल गया। कुछ देर बाद सूचना मिली कि उसकी दुर्घटना हो गई है। विकास नवगछिया उत्पाद विभाग की गाड़ी चलाता था और हादसे के वक्त वही गाड़ी लेकर […]

Noimg

दहेज की बलि चढ़ी सुनीता, फंदे से लटका मिला शव ||GS NEWS

घटनादहेजबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर। भागलपुर-खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के नया गांव में पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में सुनीता कुमारी का फंदे से लटकता शव बरामद किया। मृतका के भाई वरुण ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को ससुराल वाले दहेज के लिए लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। सुनीता की शादी दो साल पहले विकास से हुई थी, और शादी के बाद से ही विकास एवं उसके परिवार वाले मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि 30 जनवरी को ससुराल वालों ने सुनीता की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया और फिर पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों […]

Noimg

जनमुद्दों – जनांदोलनों का प्रमंडल स्तरीय समागम 6 फरवरी को || GS NEWS

बिहारभागलपुरसमाज सेवाDESK 1010

@ भाकपा-माले के महासचिव कॉ दीपंकर होंगे मुख्य वक्ता। प्रदीप विद्रोहीभागलपुर। जनमुद्दों – जनांदोलनों का भागलपुर प्रमंडल स्तरीय बदलो बिहार समागम आगामी 6 फरवरी 2025 को भागलपुर शहर में होगा। समागम के मुख्य वक्ता भाकपा – माले के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य होंगे। इसकी तैयारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों में अलग – अलग टीम बना कर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा टोला बैठक कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है और समागम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। तैयारी की जानकारी देते हुए बदलो बिहार समागम के भागलपुर प्रमंडल तैयारी समिति के सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महा सभा के राज्य परिषद सदस्य रणधीर यादव ने कहा कि भागलपुर प्रमंडल सहित राज्य ने अनेक जन समूहों […]

Noimg

घोघा बाजार तीन दिवसीय के पहले दिन के विजेता बने कारेलाल पहलवान || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। जिले के कहलगांव स्थित घोघा में सरस्वती पूजा व मेला के अवसर पर होने वाला ऐतिहासिक घोघा बाजार दंगल के पहले दिन 31 जोड़ी नामचीन पहलवानों ने दाव आजमाया। दैनिक पाली के पहले दिन के विजेता के रूप में कोयली खुटहा के कारेलाल पहलवान रहे। इन्होंने लगातार छ: पहलवानों को चित कर जीत का सेहरा अपन सर पर सजाया। दूसरे स्थान पर कदवा मोहनपुर के सूरज पहलवान रहे,वही तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से श्रवण व अरवाज पहलवान रहे। दंगल के पहले दिन भी दस हजार से ज्यादा दर्शकों की भीड़ जुटी रही : मालूम हो की सरस्वती पूजा के अवसर पर बीते 141 वर्षों से घोघा बाजार में तीन दिवसीय दंगल का आयोजन होता चला आ […]

Noimg

तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से वृद्ध की मौत || GS NEWS

निधनबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 1010

भागलपुर । भागलपुर जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के धोरैया चौक पर एक फरवरी को तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायल वृद्ध को धोरैया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान दो फरवरी को उसकी मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का भरण-पोषण थैला सिलकर करता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है। DESK 101

Noimg

विश्व कैंसर दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली || GS NEWS

बिहारभागलपुरस्थापना दिवसDESK 1010

भागलपुर की ऑब्स्टैटिक्स और गायनोलॉजिकल समिति की ओर से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में नर्सों और चिकित्सकों ने भाग लिया। रैली के दौरान विवाह चौधरी, वर्षा सिंह, प्रतिभा सिंह समेत कई महिला चिकित्सकों ने कैंसर से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य इस बीमारी को सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे के रूप में पहचान दिलाना, जागरूकता बढ़ाना और गुणवत्तापूर्ण देखभाल, जांच, प्रारंभिक पहचान एवं उपचार को सुलभ बनाना है। चिकित्सकों ने महिलाओं को कैंसर से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने कैंसर के प्रति सतर्कता और समय पर जांच कराने का संकल्प लिया। DESK 101