Month: February 2025

Noimg

महाशिवरात्रि को लेकर नवगछिया थाना में शांति समिति की बैठक, डीजे पर लगेगा प्रतिबंध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया: महाशिवरात्रि को लेकर नवगछिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवगछिया के एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद, नप नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बैठक में महाशिवरात्रि के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। यदि कहीं भी डीजे बजाया जाता है, तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर अश्लील गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी गतिविधियों का आयोजन होने पर पहले की […]

Noimg

महाशिवरात्रि पर श्री शिवशक्ति योगपीठ में आध्यात्मिक दीक्षा का आयोजन, 26-27 फरवरी को होगा भव्य समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री शिवशक्ति योगपीठ, नवगछिया में जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज अपने नए शिष्यों को आध्यात्मिक दीक्षा प्रदान करेंगे। यह दो दिवसीय भव्य समारोह 26 और 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालु, साधक और भक्तगण भाग लेंगे। समारोह का शुभारंभ 26 फरवरी को सुबह पांच बजे सुप्रभातम, मंगल आरती और वेद पाठ से होगा। इसके बाद सर्वदेवपूजनम, दुर्गापाठ और रुद्राभिषेक जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे। सुबह 11 बजे से 12 बजे तक स्वामी आगमानंद जी महाराज अपने नए शिष्यों को आध्यात्मिक दीक्षा देंगे। दोपहर 12 बजे से भजन सम्राट डॉ. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी सहित अन्य ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भजन-सत्संग का आयोजन होगा, जिसमें संतों […]

पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने महाशिवरात्रि और राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर दिया दिशा-निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व और राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, नवगछिया और बिहपुर अंचल निरीक्षक सहित सभी थानाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के अवसर पर डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी डीजे बजाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस को शराब की बरामदगी को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। DESK2025

Noimg

भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा की भव्य प्राण प्रतिष्ठा और लक्ष्मीनारायण पंच कुंडीय महायज्ञ की तैयारियां पूरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर : रायपुर गांव के हनुमान मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मीनारायण सरोवर में राजस्थान से लायी गई भगवान विष्णु और लक्ष्मी की संगमरमर की प्रतिमा की भव्य प्राण प्रतिष्ठा पूजन और नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर बुधवार को रायपुर गांव से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पंडित दिलीप शास्त्री ने बताया कि प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के तहत गुरुवार को जलाधिवास, शुक्रवार को अन्नाधिवास, शनिवार को फलाधिवास, रविवार को पुष्पाधिवास, सोमवार को घृताधिवास, मंगलवार को वस्त्राधिवास, मिष्ठानाधिवास, गंधाधिवास, और औषधाधिवास के बाद बुधवार को रथ यात्रा और नगर परिभ्रमण के साथ शैय्याधिवास होगा, और गुरुवार को महाभिषेक के बाद भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा। समाजसेवी प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि बुधवार को […]

Noimg

नवगछिया: मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने मंडल सभागार में आयोजित एक समारोह में 08 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए। यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को दिया गया जिन्होंने कार्य के दौरान सतर्कता बरतते हुए रेलवे की संरक्षा सुनिश्चित की। श्री सूद ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे प्रशासन संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और कर्मचारियों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संरक्षा पुरस्कार कर्मचारियों को सम्मानित करने का एक तरीका है जो अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हैं और दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश करते हैं। समारोह में, विशेष रूप से संजीव कुमार, गैंगमैन, कटरिया विभाग इंजीनियरिंग, को पुरस्कृत किया गया, […]

Noimg

खरीक थाना पुलिस ने अपहृता को बरामद किया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : 25 फरवरी को खरीक थाना में एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि एक युवती जो कॉलेज पढ़ाई के लिए नवगछिया गई थी, घर लौटकर वापस नहीं आई। जांच में यह सामने आया कि नारायणपुर के विपिन कुमार पोद्दार ने शादी के उद्देश्य से युवती को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस संबंध में खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और कांड की जांच शुरू की गई। मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर, कुछ ही घंटों में अपहृता को बरामद कर लिया गया। चिकित्सीय जांच और न्यायालय में बीएनएसएस की धारा-183 के तहत बयान के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है। DESK2025