Month: February 2025

Noimg

इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग महिला  || GS NEWS

घटनानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया। भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द से एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसे जानकर हर कोई दंग रह जाएगा। एक बुजुर्ग महिला अपनी जमीन वापस पाने के लिए महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने थाना, डीएसपी, डीएम समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन दिया, लेकिन हर जगह से उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला। अकेली होने का फायदा उठाकर पड़ोसी उसकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। बुजुर्ग महिला का कहना है कि थानों में उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। हर जगह उसे भगा दिया जाता है। कई पदाधिकारियों के दरवाजे खटखटाने के बावजूद इंसाफ नहीं मिला। लाचार महिला […]

Noimg

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनी सरस्वती पूजा, || GS NEWS

आयोजननवगछियापर्व त्यौहारभक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

नवगछिया। गोसाई गांव 14 नंबर रोड स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना की गई। विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला। इस पावन अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसकी विधिवत पूजा-अर्चना विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने की। पूजा समारोह में विद्यालय की निर्देशिका अधिवक्ता रीता कुमारी, संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी, प्रशासक नितिन कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने मां शारदे की आराधना कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजन कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की वंदना, हवन और आरती का आयोजन हुआ, जिसमें […]

Noimg

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन, नवगछिया स्टेशन पर भी होगा ठहराव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया। महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने गुवाहाटी से कटिहार होते हुए टूंडला तक और कटिहार से टूंडला तक दो विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इस निर्णय से नवगछिया, भागलपुर सहित समस्त बिहार के श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने दोनों महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन एवं नवगछिया स्टेशन पर उनके ठहराव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से बिहार के श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान और दर्शन के लिए आसान यात्रा उपलब्ध होगी। यह रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल: इन सभी ट्रेनों का ठहराव नवगछिया रेलवे स्टेशन पर होगा, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं को काफी […]

Noimg

शराब के नशे में हथियार लहराकर नाच रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियाDESK 1010

नवगछिया। परवत्ता थाना क्षेत्र के शंकरपुर में एक युवक को शराब के नशे में हथियार लहराते हुए नाचना महंगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान शंकरपुर निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी शराब के नशे में हथियार लेकर नाच रहा है। सूचना मिलते ही परवत्ता थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर आरोपी को एक कट्टा और एक गोली के साथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज […]

Noimg

श्रीश्री 108 जगतपति नाथ महादेव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया तिलक उत्सव || GS NEWS

आयोजननवगछियाभागलपुरDESK 1010

नवगछिया। श्रीश्री 108 जगतपति नाथ महादेव सह अन्नपूर्णा मंदिर में महादेव का तिलक उत्सव भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने गाजे-बाजे, नृत्य और झांकियों के साथ नगर भ्रमण किया। बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी से महादेव के भक्त फूल और प्रसाद का थाल लेकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे, जहां श्रद्धा और भक्ति का अनूठा माहौल देखने को मिला। तिलक उत्सव का विधिवत आयोजन अजीत बाबा द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, मुन्ना भगत, पप्पू यादव, त्रिपुरारी भारती, प्रवीण भगत और महाशिवरात्रि कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस पावन अवसर पर भाग लिया। भक्तों ने महादेव का जयघोष करते हुए […]

Noimg

विधायक के हंगामे को लेकर सांसद को दिया गया आवेदन, कार्रवाई की मांग || GS NEWS

अपराधघटनासमस्याDESK 1010

नवगछिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर अनुमंडल मैदान में हुए हंगामे को लेकर भागलपुर के सांसद अजय मंडल को राजेंद्र यादव ने आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल ने अचानक पहुंचकर अनावश्यक रूप से हंगामा किया और सम्मानित लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर अपमानित किया। राजेंद्र यादव ने इस घटना की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष भारत सरकार नई दिल्ली, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, नेता प्रतिपक्ष बिहार सरकार, मुख्य सचिव बिहार सरकार, पुलिस महानिदेशक पटना, पुलिस उपमहानिदेशक, जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक नवगछिया और अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन भेजा गया है। राजेंद्र यादव ने चेतावनी दी है कि यदि 10 फरवरी तक […]

Noimg

एनएच-31 पर दो लोगों को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही अन्य की तलाश || GS NEWS

अपराधघटनाभागलपुरDESK 1010

नवगछिया। एनएच-31 पर दो व्यक्तियों को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को झंडापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान झंडापुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी मिथुन कुमार के रूप में हुई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 29 जनवरी को झंडापुर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज एनएच-31 पर विक्की कुमार और राहुल कुमार बाइक से खेत जा रहे थे। इसी दौरान काले रंग की अपाचे बाइक पर आए दो अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में विक्की कुमार को जबड़े और राहुल कुमार को पेट में गोली लगी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया […]

Noimg

बिहार पुरुष बॉल बैडमिंटन टीम रवाना ||GS NEWS

आयोजनखेल कूदखेल खिलाड़ीबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया : बेलारी ( कर्नाटक ) में 6 से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाली 70वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष ) में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार सीनियर पुरूष बॉल बैडमिंटन टीम को सदस्य, बिहार विधान परिषद -सह- अध्यक्ष, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ प्रो.नवल किशोर यादव, राज्य संघ की उपाध्यक्ष -सह- भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता,मिथिलेश कुमार मंडल, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,रंजन कुमार गुप्ता, राकेश रंजन,पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल, नेहा रानी ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। बिहार टीम आज जनशताब्दी सुपरफास्ट एक्सप्रेस […]