Month: February 2025

Noimg

अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से हुई मां सरस्वती की आराधना. ||GS NEWS

आयोजनभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 1010

नवगछिया। नयाटोला हरनाचक स्थित अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर भक्ति और उल्लास के माहौल से गूंज उठा। मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिवत पूजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूजा के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सौरव कुमार, निर्देशिका आशा सिंह और संचालक अमरेंद्र सिंह मुन्ना विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की वंदना की और ज्ञान की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने मां शारदे की आराधना कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना, भजन संध्या में गूंजे भक्ति गीत  || GS NEWS

आयोजनदुखदभक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में सोमवार को विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। सुबह पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन समारोह की शुरुआत हुई। विद्यालय परिसर में भक्ति भाव का माहौल बना रहा, जहां शिक्षक, विद्यार्थी और समिति के सदस्य पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में सम्मिलित हुए। पूजा-अर्चना के उपरांत विद्यालय परिसर में संध्या समय भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रवण म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन संध्या में मां सरस्वती की महिमा और ज्ञान की ज्योति को समर्पित गीतों ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवनीत कुमार सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, […]

Noimg

बाल भारती में विधि-विधान से हुआ सरस्वती पूजन || GS NEWS

आयोजनभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 1010

नवगछिया : बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की उपासना का पर्व बसंत पंचमी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। नवगछिया के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती परिसर में सरस्वती पूजन पूरे मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल, सभी शिक्षकगण, गैर-शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पूजन कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद छात्रों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की वंदना और आरती की। जयघोष से पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय हो गया। विद्यालय के प्राचार्य कौशल […]

Noimg

सावित्री पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजनोत्सव || GS NEWS

आयोजननवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

नवगछिया शहर के मखाताकिया स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल में विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती का पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। मां की वंदना, आरती व जयघोष से विद्यालय का माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं द्वारा माता की स्तुति की गई। विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने बताया कि मां सरस्वती की पूजा-अर्चना विद्यालय के नए खेलकूद परिसर में की गई, जबकि मंगलवार को प्रतिमा का स्थानीय पोखर में विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार सिंह, शिक्षक सुरेश सिंह, नवरत्न कुमार, अमित कुमार, राम बहादुर यादव, सूरज कुमार, मिथिलेश […]

Noimg

भागलपुर: चाय दुकानदार का फंदे से लटका मिला शव, आत्महत्या या साजिश? जांच में जुटी पुलिस  || GS NEWS

अपराधघटनाभागलपुरDESK 1010

भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र स्थित गौराचौकी पेट्रोल पंप के सामने एक चाय दुकानदार का शव दुकान के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के स्वजन और एफएसएल टीम के पहुंचने के बाद ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और शव को नीचे उतारा। एफएसएल टीम ने फंदे में इस्तेमाल रस्सी और मृतक का मोबाइल जब्त किया है। मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खीराबांध गांव निवासी मु. अफसर (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी ने किया तनाव से […]

Noimg

बजट 2025: बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा, किसानों को मिलेगा लाभ या रहेगा सवाल बरकरार? || GS NEWS

उद्योगबिहारभागलपुरDESK 1010

भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2025 में बिहार के कृषि उत्पादों में शामिल मखाना को लेकर मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई है। इसके साथ ही, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में मखाना पर विशेष पोस्टल लिफाफे का विमोचन किया गया। बिहार के कई जिलों में होता है मखाना उत्पादन बिहार में मखाना उत्पादन मुख्य रूप से दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, फारबिसगंज, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बेगूसराय और शिवहर जिलों में किया जाता है। राज्य में मखाना का कुल उत्पादन क्षेत्र 10,000 हेक्टेयर में फैला हुआ है। मखाना बोर्ड की घोषणा का आधार बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह ने मिशन पूर्वोदय की जिम्मेदारी के बाद […]

Noimg

भागलपुर में धूमधाम से मनाई जा रही सरस्वती पूजा, शिक्षण संस्थानों में उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़ || GS NEWS

छठ पूजाभागलपुरDESK 1010

भागलपुर जिले में सरस्वती पूजा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस बार जिले में 300 से अधिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गई है। सुंदरवती महिला कॉलेज में दिखा छात्राओं का उत्साहसुंदरवती महिला कॉलेज में भी सरस्वती पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूजा के बाद छात्राओं ने हिंदी गानों पर जमकर डांस किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। मेडिकल कॉलेज में तिरंगे के रंगों से सजा परिसरराज्य के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। कॉलेज की इमारत को दुल्हन की तरह सजाया गया था। […]

Noimg

पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला, पत्नी और दो बेटे घायल ||GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुरमारपीटDESK 1010

भागलपुर – जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई सहित उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में छोटे भाई एतबारी चौधरी (35) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी जुली देवी और दो बेटे ठाकुर चौधरी (9) व विष्णु चौधरी (12) घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस ने गांव में छापेमारी की थी, जिसे लेकर बड़े भाई प्रमोद चौधरी का मानना था कि छोटे भाई ने ही पुलिस को सूचना दी थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद के दौरान प्रमोद चौधरी ने एतबारी चौधरी के सिर पर कड़सा से वार कर दिया, […]

Noimg

भागलपुर में पुलिस पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप  || GS NEWS

अपराधपुलिसभागलपुरDESK 1010

भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के राम रमतुल्लाहपुर में पुलिस पर कथित रूप से एक अभियुक्त को पकड़ने के दौरान महिलाओं से मारपीट, गाली-गलौज और जबरदस्ती घर में घुसने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने थाना में भी बेरहमी से पिटाई की और अमानवीय व्यवहार किया। जानकारी के अनुसार, बीते 1 जनवरी की रात करीब 11:00 बजे पुलिस संजय मंडल (48) के घर पहुंची। दरवाजा खटखटाने पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी (45) बाहर आईं। पुलिस ने संजय मंडल के बारे में पूछताछ की, जिस पर मुन्नी देवी ने वारंट दिखाने की मांग की। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें घसीटने का भी आरोप लगा। शोर सुनकर प्रतियोगी परीक्षा […]

Noimg

एनटीपीसी कहलगांव ने सीएसआर के तहत अनुमंडल अस्पताल को प्रदान किया डेंटल चेयर || GS NEWS

कहलगांवभागलपुरस्वास्थ्यDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। एनटीपीसी कहलगांव ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत अनुमंडल अस्पताल, कहलगांव को एक आधुनिक डेंटल चेयर प्रदान की। यह पहल समुदाय को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एनटीपीसी के सतत प्रयासों का हिस्सा है।इस अवसर पर संदीप नायक, प्रमुख (एनटीपीसी कहलगांव) की गरिमामयी उपस्थिति रही । साथ ही सौरभ शर्मा, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) एवं भास्कर गुप्ता अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। डेंटल चेयर का औपचारिक हस्तांतरण अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक को किया गया। एनटीपीसी कहलगांव अपने सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदाय के कल्याण के लिए विभिन्न स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान संबंधी योजनाओं का संचालन कर रहा है। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने एनटीपीसी की […]