Month: February 2025

Noimg

गोसाई गांव के मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा की उपेक्षा, ग्रामीणों ने जताई कड़ी आपत्ति  || GS NEWS

गोसाईगावछठ पूजादुखदभागलपुरDESK 1010

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव के मध्य विद्यालय में स्थापित मां सरस्वती के मंदिर को विद्यालय का हृदय कहा जाता है, लेकिन इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर वहां न तो अगरबत्ती जली और न ही एक पुष्प अर्पित किया गया। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब इस विद्यालय से जुड़े शिक्षक लाखों रुपये का वेतन लेने के बावजूद अपने कर्तव्यों से विमुख दिखे। ग्रामीणों ने इस उपेक्षा पर कड़ी नाराजगी जताई और सवाल उठाया कि आखिर यह जिम्मेदारी किसकी थी? जब विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक अपनी परंपराओं और संस्कृति के प्रति इस कदर उदासीन हैं, तो बच्चों को क्या सीख मिलेगी? क्या शिक्षक केवल वेतन लेने और उपस्थिति दर्ज कराने तक सीमित […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय में धूमधाम से मनाई जा रही हैं सरस्वती पूजा, गुरुकुल जैसा दिख रहा माहौल || GS NEWS

छठ पूजानवगछियाभागलपुरDESK 1010

नवगछिया अनुमंडल के सिंधिया मकन्दपुर गांव स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माता सरस्वती की प्रतिमा भव्य पंडाल में स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित जी ने विधिवत पूजा संपन्न कराई।  विद्यालय परिसर भक्तिभाव से ओतप्रोत दिखा, जहां सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माता शारदा भवानी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कुछ बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न हुआ, जिसमें उन्हें खल्ली छुआकर शिक्षा का पहला कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी गई। सभी विद्यार्थियों ने एक साथ आरती गाकर और सरस्वती स्तोत्र का वाचन कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। “वरदे वीणा वादिनी” गीत से बच्चों ने वातावरण को संगीतमय कर दिया।  विद्यालय के […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय के छात्राओं ने निकाली ऐतिहासिक बिहुला विषहरी झांकी, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाल भारती विद्यालय, नवगछिया के छात्र-छात्राओं द्वारा अनुमंडल परिसर में ऐतिहासिक धरोहर बिहुला विषहरी की थीम पर आकर्षक झांकी निकाली गई। इस झांकी ने न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया बल्कि नवगछिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित किया। शुक्रवार को नवगछिया नगर की पार्षद चंपा कुमारी एवं भाजपा नेता मुकेश राणा द्वारा झांकी में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों को बिहुला विषहरी की ऐतिहासिक गाथा और इसके नवगछिया से जुड़े महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी. पी. सिंह, शिक्षकगण और अभिभावक भी उपस्थित रहे। उपस्थित छात्र-छात्राओं […]

क्रिकेट मैच में आशाटोल को हरा सतीशनगर बना विजेता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर के खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आशाटोल व सतीशनगर के बीच हुआ. जिसका उद्घाटन आईसीसी कोचिंग के डायरेक्टर सह शिक्षक विन्देश्वरी शर्मा व भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश नागर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. आशाटोल के अंगद शर्मा ने बताया कि टाॅस जीतकर आशाटोल ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए सतीशनगर ने बीस ओवर में 217 रन बनाये. जबाब में आशाटोल ने रोचक मुकाबले में बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 211 रन ही बना पाया.मुख्य अतिथि विधायक ई.शैलेंद्र ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया.आयोजन समिति ने सतीशनगर के आनंद कुमार को मैन ऑफ द मैच और […]

Noimg

बाबा गणिनाथ सेवा समिति ने किया भोजन एवं चादर का वितरण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया – बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का सातवां सप्ताह भी नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ। यह सेवा हर शनिवार को आयोजित की जाती है, ताकि कोई भूखा न रहे। आज के कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ को भोग अर्पित कर की गई। इसके बाद सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच पूरी और सब्जी का वितरण किया गया। भोजन प्राप्त करने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगीं, और सभी ने शांतिपूर्वक भोजन ग्रहण किया। भोजन वितरण के पश्चात संस्था द्वारा जरूरतमंदों को चादर भी प्रदान की गई, जिससे ठंड के इस मौसम में वे राहत महसूस कर सकें। इस कार्यक्रम में नवगछिया के व्यवसायी अरुण यादुका का विशेष सहयोग […]

Noimg

सरस्वती पूजा को लेकर नवगछिया में कड़ी सुरक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च नवगछिया : सरस्वती पूजा के अवसर पर नवगछिया में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्षों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से संवाद स्थापित कर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। पुलिस ने सभी पूजा समितियों से सहयोग की अपेक्षा जताई है, जिससे सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। सरस्वती पूजा को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर विशेष […]

Noimg

जलकर में जहर डालकर मछली मारने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर थाना क्षेत्र के झंडापुर निवासी गोपाल सिंह जो बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि० के मंत्री और कोषाध्यक्ष है, इन्होंने झंडापुर थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें लिखा है की नया धार धर्मपुर रत्री जलकरमत्स्य पदाधिकारी द्वारा मुझे बन्दोबस्त किया गया है, जिसका दिनेश सिंह को निर्गत किया गया है. पट्टेदार द्वारा उपरोक्त पोखर में मछली बीज डालकर मछली पालन किया. जब मछली बड़ा हो तो पट्टेदार के कथनानुसार सुबह ज्योतिष चौधरी, तथागत चौधरी, धन्नू चौधरी तीनों झंडापुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर के रहने वाले हैं एवंम 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति के मिलकर पट्टेदार दिनेश सिंह के जलकर में जहर डालकर मछली मार दिया है. जिससे लगभग दो लाख 5 हजार रुपए का क्षति […]

Noimg

बसंत पंचमी के अवसर पर ओशो ध्यान शिविर का आयोजन, ओशो की ध्यान विधियों पर हुआ गहन विचार-विमर्श  || GS NEWS

बिहारबैठकभागलपुरDESK 1010

नवगछिया : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का आयोजन नगर परिषद के समीप पंकज पोद्दार के निजावास में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आनंद देव के मार्गदर्शन और स्वामी अंतर राजेश के संचालन में हुआ। शिविर में ओशो के अनुयायी और ध्यान के इच्छुक लोगों की बड़ी संख्या ने भाग लिया, और ओशो की ध्यान विधियों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की। शिविर में ओशो की प्रसिद्ध ध्यान विधियाँ जैसे कुंडलिनी ध्यान, ब्रह्म नाद, नृत्य ध्यान, ओशो प्रवचन, ओशो गुरु वंदना और भजन आदि का आयोजन किया गया। इन ध्यान विधियों के माध्यम से उपस्थित लोग ओशो के ध्यान और शिक्षाओं का अनुभव कर आनंदित हुए। स्वामी आनंद देव ने इस […]

Noimg

मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को तेज रफ्तार टोटो ने मारा धक्का, मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत  || GS NEWS

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेघटनादुखदभागलपुरDESK 1010

एक कि हालत गंभीर ईंट भट्ठा से काम करके घर लौट रहे थे चाचा भतीजा इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता का रहने वाला था दोनो मजदूर नवगछिया। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी परबत्ता-हायलबुल के बीच 14 नंबर सड़क पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे ईंट भट्टा से काम करके लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को ई रिक्शा (टोटो) के चालक ने लापरवाही के कारण पीछे से धक्का मार दिया। घटना में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता निवासी धनंजय कुमार पिता मुनिलाल मंडल उम्र 17 वर्ष और मोहन कुमार पिता सुबोध मंडल उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायल युवक को मायागंज अस्पताल […]