Month: February 2025

Noimg

जमालपुर TRD ने विद्युत संचालन के 100 वर्षों की महाकाव्य यात्रा का उत्सव ज्ञान के दीप से मनाया. || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। ईस्टर्न रेलवे के मालदा डिवीजन ने भारतीय रेलवे में विद्युत संचालन के 100 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया। यह शताब्दी उत्सव जमालपुर के OHE और PSI डिपो में आयोजित किया गया। जिसमें मालदा डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) मनीष कुमार गुप्ता की मार्गदर्शन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और संगोष्ठी शामिल थीं, जो विद्युत संचालन के भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में अहम योगदान को उजागर करने के उद्देश्य से थीं। दिनभर चले इस उत्सव की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता से हुई, जिसमें जूनियर और सीनियर श्रेणियों के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विजेताओं को विद्युत संचालन के महत्व के बारे में उनके कलात्मक चित्रण के लिए पुरस्कार […]

Noimg

मुख्यमंत्री का बहादुरपुर में परचारी की बहाली को लेकर अभ्यार्थियों ने किया विरोध || GS NEWS

आपसी विवादबिहारभागलपुरDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान सबौर के बहादुरपुर में प्रचारी की बहाली को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इन लोगों का कहना है कि लंबे समय से इन लोगों की बहाली नहीं हुई है। जिसको लेकर सरकार से बहाली करने की मांग कर रहे हैं। वही उसको लेकर विधायक, सांसद सभी जगह अपनी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन सरकार के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।वही आज प्रगतियात्रा के दौरान प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को अपनी मांग को लिख कर दिया और मुख्यमंत्री से गुहार लगा उन लोगों की बहाली निकालने की मांग की है। DESK 101

Noimg

टीएमबीयू की पूर्व छात्रा गुंजन करेगी इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च. || GS NEWS

निरीक्षणबिहारभागलपुरDESK 1010

@ दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में PhD के लिए हुआ चयन।प्रदीप विद्रोही भागलपुर। टीएमबीयू स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग की छात्रा रही गुंजन कुमारी ने एक बार फिर विभाग का नाम रौशन किया है। गुंजन का चयन दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स के डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज में रिसर्च के लिए हुआ है। उस डिपार्टमेंट को UGC द्वारा सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज का दर्जा मिला है। वहां वह भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी के नैतिक मूल्यों से संबंधित इंटरडिसिप्लिनरी स्टडी करने वाली हैं। INFLIBNET डेटाबेस के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस टॉपिक पर रिसर्च करने वाली वह पहली रिसर्च स्कॉलर होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी IITs और IISc के साथ भारत सरकार के इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस की सूची में शामिल […]

Noimg

परीक्षा केंद्र में लेट से पहुंचने पर परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिला, परिजनों ने किया हंगामा  || GS NEWS

परीक्षा परिणामबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर के इंटर स्तरीय माड़वाड़ी पाठशाला परीक्षा केंद्र पर, परीक्षा में लेट से पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला, जिससे उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थियों का कहना था कि, परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट समय से पहले बंद कर दिया गया, जिससे चार छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी। इसके बाद, छात्राएं और उनके परिजन हाथ में एडमिट कार्ड लेकर सड़क पर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को समझाकर मामला शांत कराया। DESK 101

Noimg

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के चौथे चरण की भागलपुर जिले से की शुरुआत ||GS NEWS

निरीक्षणबिहारभागलपुरDESK 1010

1234.25 करोड़ रुपये की 141 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास प्रदीप विद्रोही भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले से प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत कर 1234.25 करोड़ की 141 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में 1087.41 करोड़ रुपए की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 146.84 करोड़ रुपए की लागत से 58 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान पटना से भागलपुर पहुंचने के क्रम में भागलपुर जिला में प्रस्तावित हवाई अड्डा (सुल्तानगंज तथा गोराडीह) के स्थलों का हवाई सर्वेक्षण किया एवं अधिकारियों को आवयश्यक दिशा-निर्देश दिए। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर परिसर में […]

Noimg

नवगछिया के गोपालपुर डिमहा रही टोला में अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने चलाया जागरूकता अभियान  || GS NEWS

आयोजननवगछियाबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया: अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, हरनाथचक NH 31 के छात्रों ने नवगछिया के गोपालपुर अभिया में जागरूकता रैली व गोपालपुर के डिमहा रही टोला में नशा मुक्ति पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस नाटक का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और युवाओं को इसके नुकसान से बचने के लिए प्रेरित करना था। नाटक में छात्रों ने नशे की वजह से होने वाली सामाजिक और शैक्षणिक बर्बादी को प्रमुखता से दिखाया। इसमें विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे एक छात्र, जो पढ़ाई के लिए शहर जाता है, धीरे-धीरे नशे का शिकार हो जाता है। नशे की लत के कारण उसकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है और […]

Noimg

सीआरसी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा टीएलएम पर प्रदर्शनी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : बीरबन्ना के सीआरसी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में पांच विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा टीएलएम (Teaching Learning Material) पर प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में भाषा, गणित और पर्यावरण विषय पर विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिसमें शिक्षकों ने अपनी रचनात्मकता और प्रयासों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। भाषा विषय के अंतर्गत “वर्ग से शब्द का निर्माण” के चार्ट प्रोजेक्ट में प्रावि बीरबन्ना मुस्लिम टोला की शिक्षिका रानी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गणित के क्षेत्र में “मल्टीप्लिकेशन बॉक्स” के प्रोजेक्ट प्रदर्शन में मवि यादव टोला बीरबन्ना के प्रधानाध्यापक मुरारी कुमार को प्रथम स्थान मिला। वहीं, पर्यावरण विषय में “जल स्त्रोत एवं जल संरक्षण” पर आधारित चार्ट प्रोजेक्ट प्रदर्शन में मवि बीरबन्ना की शिक्षिका वंदना कुमार […]

Noimg

नवगछिया राजकीय लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका मनोरमा देवी को दी गयी विदाई | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के राजकीय लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका मनोरमा देवी के सेवानिवृत होने पर विद्यालय प्रबंधन ने एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्य इंद्रा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह में सेवानिवृत शिक्षिका मनोरमा देवी को उनके समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। पार्षद और शिक्षा समिति की अध्यक्ष चम्पा कुमारी ने उन्हें धार्मिक ग्रंथ देकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा, शिक्षिका नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी, शिक्षक सुमन कुमार और विद्यालय की छात्राएं भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने शिक्षिका मनोरमा देवी के साथ बिताए गए समय और उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए उन्हें […]

Noimg

गोपालपुर विधायक द्वारा झंडोत्तोलन के समय अनैतिक व्यवहार पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल द्वारा झंडोत्तोलन के समय अमर्यादित व्यवहार के मामले में जांच की मांग तेज हो गई है। विधायक के खिलाफ अनैतिक ब्यानों और गाली-गलोज करने का आरोप है, जिसने राष्ट्रीय पर्व के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। इस घटना के बाद, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने इस मामले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग करते हुए बिहार सरकार, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय अधिकारियों को एक आवेदन सौंपा है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। DESK 04 B