Month: February 2025

Noimg

भागलपुर: खेत में मिली तांत्रिक की लाश, हत्या का आरोप ||GS NEWS

घटनानिधनDESK 1010

भागलपुर जिले के पीरपैंती में एक खेत में तांत्रिक मननी मंडल (75) की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मृतक का शव खेत में पड़ा मिला, जबकि घटनास्थल पर झाड़-फूंक से जुड़ी सामग्री जैसे अरवा चावल, अगरबत्ती और बर्तन भी पाए गए। मृतक के बेटे पवन कुमार ने बताया कि रात को पिता को एक महिला ने बुलाकर खेत में ले गई थी, जहां कुछ लोगों ने उनकी हत्या की। पवन ने आरोप लगाया कि मृतक पर मोटर चोरी का आरोप था और कुछ दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। […]

Noimg

भागलपुर: स्कूल में 7 बच्चे अचानक बीमार, दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती || GS NEWS

दुखदDESK 1010

भागलपुर जिले के पीरपैंती परसबन्ना पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नारायणपुर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रार्थना सभा के दौरान 7 छात्र-छात्राएं अचानक बीमार हो गए। कुछ छात्रों को उल्टी होने लगी, जबकि कुछ बेहोश होकर गिर पड़े। इस घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई और परिजनों को तुरंत सूचना दी गई। जब कक्षा चार की सूफी प्रवीण और कक्षा पांच की नाजिया खातून को उल्टी होने लगी, तो उनकी हालत बिगड़ती देख अन्य छात्र डर गए। बाद में कक्षा सात के छात्र-छात्राएं भी बीमार पड़ गए, जिनमें से सानिया खातून और महजबीना खातून बेहोश हो गईं। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को घर भेज दिया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने बच्चों की […]

Noimg

बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन दो और तीन मार्च को करेगी स्वैच्छिक सांकेतिक हड़ताल ||GS NEWS

बिहारDESK 1010

भागलपुर में नई खनन नीति 2024 के लागू होने के बाद खनन चालान के साथ परिचालन करने वाले वाहनों को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस नीति में आई परेशानियों के समाधान को लेकर बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह को एक मांग पत्र सौंपा था। इसमें खनन चालान लेकर परिचालन करने वाले वाहनों की समस्याओं को खत्म करने की मांग की गई थी। इसके बाद मंत्री ने खनन एवं परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन की मांगों को मानते हुए उन्हें लागू करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, महीनों इंतजार करने के बाद भी इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया। इस पर बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने अपने आवाहन पर […]

Noimg

फल दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मसक्कत के बाद पाया काबू || GS NEWS

आगजनीDESK 1010

भागलपुर के पॉश इलाके मिरजानहाट में स्थित दुर्गा मंदिर के पास कई फल दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल रूप धारण कर गईं। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्र लपटों के कारण वे सफल नहीं हो सके। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदारों ने बताया कि इस हादसे में करीब ₹50,000 की सामग्री जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने के बाद क्षेत्र में राहत की सांस ली गई, लेकिन नुकसान की भरपाई को लेकर दुकानदार […]

Noimg

महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर दुल्हन की तरह सज धज्ज कर तैयार || GS NEWS

बोल बमभक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

महाशिवरात्रि के दिन कड़ी सुरक्षा के बीच अजगैबीनाथ मंदिर से शिव बारात में सैकड़ों झांकी, दर्जनों घोड़ा के साथ भागलपुर सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में इस बार महाशिवरात्रि को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अजगैबीनाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्थानीय लोग और मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी द्वारा शिव विवाह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाशिवरात्रि के दिन दोपहर एक बजे मंदिर से शिव बारात निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों झांकियां और दर्जनों घोड़े शामिल होंगे। शिव बारात के स्वागत के लिए विभिन्न संस्थाओं और पार्टी के लोगों द्वारा स्थान-स्थान पर शरबत, पानी और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। शिव बारात के मार्ग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, और […]

मिनी देवघर बाबा ब्रजलेश्वर नाथ दरबार में होगा भव्य आयोजन, महाशिवरात्रि पर झांकी संग निकलेगी शिव जी की भव्य बारात || GS  NEWS

आयोजनभक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

भागलपुर : 26 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगेगा, जो भोलेनाथ को जल, दूध, बेर, धतूरा अर्पित करेंगे। भागलपुर जिले के मड़वा गांव में भी इस पर्व को बड़े श्रद्धा भाव से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष महाशिवरात्रि को भव्य स्वरूप देने के लिए शिव भक्तों द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही हैं। महाशिवरात्रि के दिन यहां भगवान शिव की पूजा अनुष्ठान के साथ-साथ शिव विवाह का आयोजन भी होगा। इस दिन शिवालय से लेकर नगर क्षेत्र तक भोलेनाथ के जयकारों की गूंज सुनाई देगी। लेकिन, इस बार खास बात यह है कि शिवरात्रि पर यहां एक भव्य आयोजन का भी आयोजन किया […]

Noimg

एक वृद्ध की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस जुटी जांच में || GS NEWS

अपराधपुलिसभागलपुरDESK 1010

भागलपुर जिला के पीरपैंती स्थित परशुरामपुर पंचायत के चौखंडी में एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक मुन्नी मंडल का शव घर से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर अचेत अवस्था में मिला था, जिसे परिजनों ने उठाकर घर लाया। मृतक मुन्नी मंडल की उम्र लगभग 70 वर्ष थी, और वे खेती-बाड़ी के साथ झाड़-फूक का काम भी किया करते थे। उनके चार बेटे और पांच पुत्रियाँ हैं, जिससे उनका परिवार काफी बड़ा था। मृतक के बड़े बेटे ने बगल के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। उनका कहना है, “हमारे पिताजी को बार-बार धमकियाँ दी जाती थीं, और हमने सोचा था कि यह […]

Noimg

एनएसएस इकाई ने शाहपुर-चौहद्दी गांव में किया वृक्षारोपण एवं संवाद शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर: जेपी कॉलेज नारायणपुर के एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए गए गांव शाहपुर-चौहद्दी में सात दिवसीय विशेष कैंप का समापन वृक्षारोपण और विशेष संवाद के साथ हुआ। शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। कार्यक्रम अधिकारी डा. रितिका गौतम ने बताया कि इस दौरान लोगों को वृक्षारोपण के महत्व, जल संरक्षण और जैव विविधता के संरक्षण पर जागरूक किया गया। आरटीआई एक्टिविस्ट नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के साथ विशेष संवाद सत्र आयोजित किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। गांधीवादी विचारक और अधिवक्ता रंजीत कुमार मंडल ने कार्यक्रम अधिकारी डा. रितिका गौतम और स्वयंसेवकों के […]