Month: March 2025

गोविंदपुर-मुसहरी को जोड़ने वाले पीपा पुल के लिए एसडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया । बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत में गोविंदपुर-मुसहरी और कहारपुर को सीधे प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए पीपा पुल निर्माण का रास्ता साफ होता दिख रहा है। शनिवार को पुल निर्माण निगम के एसडीओ अनिल कुमार ने स्थल पर पहुंचकर पुल के लिए स्थलीय निरीक्षण किया और पूरा मैजरमेंट लिया। सूत्रों के मुताबिक, इसी के आधार पर कार्य की कुल लागत का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार किया जाएगा। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक इं. शैलेंद्र कई वर्षों से इस पुल के निर्माण के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने 5 मार्च को विधानसभा के शून्यकाल में सरकार और संबंधित मंत्री के समक्ष इसकी मांग उठाई थी। विधायक ने कहा था कि कोसी कटावग्रस्त इन गांवों का प्रखंड मुख्यालय […]

नवगछिया पुलिस जिला का डीआईजी सुरक्षा ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के तहत शनिवार को नवगछिया पुलिस जिला के नोडल पदाधिकारी दीपक बरनवाल (भा.पु.से), पुलिस उप-महानिरीक्षक (सुरक्षा), विशेष शाखा, बिहार पटना ने एसपी कार्यालय और पुलिस केंद्र नवगछिया का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सभी शाखाओं के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रातः, मध्याह्न, संध्या और रात्रि गश्ती की स्थिति का जायजा लिया और गश्ती में त्रुटि पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने हत्या, डकैती, लूट, फिरौती के लिए अपहरण, बलात्कार, महिला एवं अनुसूचित जाति-जनजाति से जुड़े अपराधों, साइबर अपराध, खनिज अधिनियम के […]

जमुनिया गांव से दो किशोरी लापता, पुलिस जांच में उठ रहे नए सवाल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरलापताDESK20250

नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव से 12 मार्च को दो किशोरी वर्षा कुमारी और सोनम कुमारी लापता हो गईं। परिजनों के अनुसार, सोनम कंप्यूटर क्लास के बहाने घर से निकली थी, जबकि वर्षा ने एक सहेली के जन्मदिन का हवाला दिया था। लेकिन तब से दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। अचानक हुई इस गुमशुदगी ने परिवारवालों की चिंता बढ़ा दी है। मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने के कारण खोजबीन में मुश्किलें आ रही हैं। मामले की जांच में परिजनों और जानकारों से मिली जानकारी में चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि वर्षा और सोनम के बीच गहरी दोस्ती और एक खास तरह का जुड़ाव था। सोनम का रहन-सहन लड़कों जैसा […]

हत्या कांड के अभियुक्त के फरार होने पर दारोगा और चौकीदार निलंबित, होमगार्ड पर कार्रवाई की अनुशंसा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : हत्या कांड के अभियुक्त के पुलिस हिरासत से भागने के मामले में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में ओडी पदाधिकारी दारोगा दिवाकर कुमार और चौकीदार सकलदेव पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, संतरी ड्यूटी में तैनात बिहार होमगार्ड जवान पंचम कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। एसपी ने बताया कि 14 जुलाई 2024 को वादिनी ने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि 8 जुलाई को रात में उनके 26 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार (पिता पोखरी मंडल) को रिश्तेदार छोटू कापड़ी (पिता राजेंद्र कापड़ी, घर छोटी परबत्ता, थाना इस्माइलपुर, भागलपुर) बुलाकर ले गया था, जो अब तक वापस नहीं आया। जांच के दौरान पता चला कि […]

दीक्षांत समारोह सह शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद में दीक्षांत समारोह सह शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने की, जबकि मंच संचालन वर्ग अष्टम की छात्रा अलका कुमारी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक, मुख्य अतिथि मड़वा पूरब पंचायत की मुखिया उषा निषाद, पंसस दारोगा प्रसाद सिंह, समाजसेवी शिवनंदन सिंह, मत्स्यजीव सहयोग समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सुमन, शिक्षक अच्युतानंद पाठक, अधिवक्ता संजय सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लोकनृत्य व लोकगीत से मोहा मनबच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को जीवंत करने के लिए लोकनृत्य व लोकगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों […]

लीची पेड़ से लटका अधेड़ का शव बरामद, इलाके में सनसनी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बड़ी अलालपुर पंचायत में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव लीची पेड़ से लटका मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जागेश्वर सिंह (55 वर्ष), पिता स्व. राघो सिंह, निवासी बड़ी अलालपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। लंबे समय से था बीमार मिली जानकारी के अनुसार, जागेश्वर सिंह लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे, जिससे वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते थे। परिजनों का मानना है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या […]

भागलपुर में बन रहा विश्व का सबसे बड़ा सैंड पोर्ट्रेट आर्ट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

उकेरी जा रही है मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कलाकृति भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव्य सैंड पोर्ट्रेट आर्ट कलाकृति बनाई जा रही है। 100 बाय 60 फीट के विशाल आकार में बालू रेत से तैयार की जा रही यह कलाकृति अब तक की सबसे बड़ी सैंड पोर्ट्रेट आर्ट मानी जा रही है, जो विश्व रिकॉर्ड के लिए तैयार है। इस अद्भुत कलाकृति को देखने के लिए 30 मार्च और 31 मार्च को संध्या 5:00 बजे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक भागलपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अरिजीत शाश्वत चौबे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष रामनवमी के अवसर पर रंग-बिरंगे 5 लाख से अधिक दीपकों से श्रीराम का विशाल […]

Noimg

लावारिस लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नील कोठी घाट पर एक लावारिस लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना वार्ड नंबर 28 की है। सुबह घाट पर स्नान करने पहुंचे लोगों ने गंगा किनारे एक शव को तैरते देखा, जिसके बाद वहां शोर मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बरारी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 23-24 वर्ष आंकी जा रही है। उसने कत्थई रंग का ट्राउजर और कत्थई चेक शर्ट पहन रखा था। हालांकि, शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर वार्ड नंबर 28 के […]

Noimg

सैंडिस कंपाउंड में भीषण आग से फलों-फूलों के पेड़ जलकर खाक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

रात्रि में लगी आग ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे गार्डन एरिया में लगे फल और फूल के कई पेड़ जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात करीब 2:00 बजे लगी थी। सुबह जब लोग मैदान में टहलने पहुंचे, तो वहां धुआं उठता देख घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। चौंकाने वाली बात यह है कि सैंडिस कंपाउंड में सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद […]

सुल्तानगंज पुलिस ने भारी मात्रा में कोरेक्स के साथ युवक को दबोचा ||GS NEWS

sultanganjबिहारभागलपुरDESK20250

बस स्टैंड के पास से 120 बोतल कोरेक्स बरामद सुल्तानगंज (भागलपुर)। सुल्तानगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बस स्टैंड के पास छापेमारी कर एक युवक को भारी मात्रा में कोरेक्स की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरोपी रजनीश कुमार पासवान उर्फ राज कुमार (उम्र 22 वर्ष, पिता विनय कुमार निराला, निवासी आदर्श नगर, वार्ड नंबर 17, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर) को 120 बोतल (कुल 12 लीटर) कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता से नशे के कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। DESK2025