Month: March 2025

सुल्तानगंज पुलिस ने लूटकांड समेत पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

sultanganjनवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

लूटा गया मोबाइल बरामद, अन्य मामलों में भी हुई कार्रवाई भागलपुर । सुल्तानगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर लूटकांड सहित अन्य मामलों में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 281/23 (दिनांक 31/5/23) धारा 395 भादवि के तहत लूटकांड में शामिल दो आरोपियों – राजबल्लभ कुमार (पिता रामबरन महतो, ग्राम ख्वाचक, थाना मेदनी चौकी, जिला लखीसराय) एवं छोटू कुमार (पिता बिलो बिंद, ग्राम पिलदौरी बिंद टोला, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा, सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 89/25 (दिनांक 1/3/25) धारा 30(A) बिहार […]

Noimg

सहायक उर्दू अनुवाद को मिला नियुक्ति पत्र ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

जिलाधिकारी ने पूरी तन्मयता से काम करने को दिया निर्देश भागलपुर। समीक्षा भवन में शनिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आए भागलपुर के नवनियुक्त 31 सहायक उर्दू अनुवादकों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी नवनियुक्त उर्दू अनुवादकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि आज से आप सभी सरकारी कर्मी हो गए हैं, सरकारी सेवा में आने से पहले अभ्यर्थी सेवा में आने के लिए अनवरत प्रयास करते हैं, काफी मेहनत मशक्कत करते हैं। सेवा में आने के पश्चात उसी भावना से काम करना चाहिए। अपने वरीय पदाधिकारी के द्वारा सौंपे गए कार्य को पूरी तन्मयता से करना […]

Noimg

मुख्य सचिव के निर्देश के बाद तेज हुआ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

67,000 परिवारों को जल्द मिलेगा गंगा का शुद्ध पेयजल भागलपुर। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के भागलपुर दौरे और विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के बाद बरारी स्थित 300 करोड़ की लागत से बन रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। इस प्लांट से भागलपुर शहरवासियों को जल्द ही शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य में अब तक ट्रिपल आईटी के समीप एनओसी न मिलने के कारण देरी हो रही थी। लेकिन मुख्य सचिव के निर्देश के बाद एनओसी प्राप्त हो गया और युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एजेंसी ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि अगले तीन महीनों में भागलपुर […]

Noimg

वाहन चालक ने पीट-पीटकर वृद्ध को उतारा मौत के घाट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमटी नंबर 1 के पास एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय भोला तांती के रूप में हुई, जो राजमिस्त्री का काम करता था और आंखों से कम दिखाई देता था। घटना के दौरान भोला तांती शौच के लिए वाहन (नंबर बीआर10 जीबी 2695) के पास बैठा था, तभी वाहन चालक सह मालिक अरुण तांती (भुट्टो तांती का पुत्र) अचानक कमरे से निकला और मोटे डंडे से भोला तांती की पिटाई शुरू कर दी। लगातार मारपीट के चलते वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। भोला तांती के पुत्र सुनील तांती ने बताया कि वे काम में व्यस्त थे, तभी मोबाइल पर सूचना मिली कि […]

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक, 29 अप्रैल को परशुराम महोत्सव मनाने का निर्णय ||GS NEWS

नवगछियाबैठकभागलपुरDESK20250

नवगछिया। नवगछिया के स्थानीय घाट ठाकुरवाड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखा पंडित ललित शास्त्री ने की। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 29 अप्रैल, मंगलवार को जगतपति नाथ महादेव मंदिर गौशाला परिसर में परशुराम महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। महोत्सव के दौरान जगतपति नाथ महादेव का रुद्राभिषेक, परशुराम पूजन चालीसा पाठ, हवन, झांकी, सम्मान समारोह और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बैठक में नीरज शर्मा, पंडित नंदलाल तिवारी, पंडित सुभाष पांडे, भोला शर्मा, पंडित कन्हैया शर्मा, पंडित पवन झा, पंडित श्रीराम पाठक, सजन शर्मा, श्रीधर खंडेलवाल, मनोज शर्मा, मोहन शर्मा, अमर शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। DESK2025

Noimg

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले रविवार को नवगछिया के जीरो माइल पर प्रदेश महासचिव रजनीश सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। प्रदेश महासचिव रजनीश सिंह ने कहा कि राणा सांगा शौर्य, वीरता, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं। ऐसे में सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहना और यह बयान देना कि हिंदू समाज उनके वंशज हैं, शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपने वीरों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा ने कहा कि ऊंची राजनीति बंद होनी चाहिए, क्योंकि महानायक […]

Noimg

एसपी ने किया अंचल कार्यालय बिहपुर का वार्षिक निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

विभिन्न बिंदुओं पर दिए दिशा-निर्देश नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के द्वारा शुक्रवार को अंचल कार्यालय बिहपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर अंचल निरीक्षक पवन कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। निरिक्षण के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा एवं दिशा निर्देश दिये। जिसमें कार्यालय में संधारित सभी पंजीयों का अवलोकन कर अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन, पर्यवेक्षन हेतु लंबित कांडो में शीघ्र पर्यवेक्षन निर्गत करने के साथ साथ अनुसंधानकर्तावार निरंतर कांडों का समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया। DESK2025

रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का 50वां स्वर्ण जयंती समारोह 30 मार्च से ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। नवगछिया रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ एवं राम कथा की अमृत वर्षा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। यह कार्यक्रम 30 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक घाट ठाकुरवाड़ी, नवगछिया में आयोजित होगा। इस वर्ष यह आयोजन 50वें स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर 29 मार्च को प्रातः 9 बजे भव्य झांकी एवं गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापस घाट ठाकुरवाड़ी पहुंचेगी। यज्ञ में पंडित चंदन झा के आचार्यत्व में 21 विद्वानों द्वारा संगीतमय नवाह परायण प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं, प्रयागराज से पधारे स्वामी विनोदानंद सरस्वती […]