Month: March 2025

Noimg

केंद्रीय कारा में “गौ पालन एवं बकरी पालन’ को दिया गया प्रशिक्षण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर। शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ रिजवान ने बताया कि शुक्रवार को जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर एवं महिला मंडल कारा, भागलपुर में कृषि विज्ञान केन्द्र सबौर, भागलपुर द्वारा 01 दिवसीय ‘‘गौ पालन एवं बकरी पालन’’ से संबंधित विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ, डॉ पवन कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र सबौर, डॉ ज्याउल होदा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर से कुल 60 पुरूष बंदियों एवं महिला मंडल कारा भागलपुर से कुल 05 महिला बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कारा अधीक्षक युसूफ रिजवान, उपाधीक्षक रामेश्वर राउत, सहायक अधीक्षक सह बंदी कल्याण पदाधिकारी रोशन शर्मा, सहायक अधीक्षक सह बंदी कल्याण पदाधिकारी पूजा कुमारी […]

Noimg

भागलपुर का तिलकामांझी बस अड्डा बना नशेड़ियों का अड्डा, यात्री सहमे ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

बुनियादी सुविधाओं का अभाव, जर्जर भवन में दिन में भी छाया रहता है अंधेरा भागलपुर। शहर का तिलकामांझी सरकारी बस अड्डा अब यात्रियों के लिए डर का दूसरा नाम बन गया है। यह बस अड्डा दिन में भी किसी भुतहा अड्डे जैसा नजर आता है, जहां शाम ढलते ही नशेड़ियों का खेल शुरू हो जाता है। यात्रियों के लिए यहां न तो बैठने की व्यवस्था है, न बिजली-पानी और न ही शौचालय की सुविधा। जर्जर भवन में दिन में भी अंधेरा रहता है, जिससे यात्री भीतर जाने से कतराते हैं। इस बस अड्डे से नवगछिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय और देवघर जैसी जगहों के लिए बसें खुलती हैं, लेकिन यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव झेलना पड़ता है। पानी […]

Noimg

कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर। रमजान के आखिरी जुमे पर शुक्रवार को भागलपुर और आसपास की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा जुमे की नमाज अदा की। मस्जिदों के अंदर, बाहर, सड़कों और छतों पर नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान नमाजियों ने अल्लाह की रहमत, बरकत और गुनाहों की माफी मांगी। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती थी। हर मस्जिद के सामने पुलिस बल तैनात किया गया था। संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), दंगा नियंत्रण बल और बजरा टीम को भी तैनात किया गया था। नमाज के दौरान पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते रहे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। भागलपुर शहर की प्रमुख मस्जिदों के बाहर […]

Noimg

मुख्य सचिव ने किया भागलपुर में योजनाओं का निरीक्षण, विकास कार्यों में तेजी के निर्देश ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

डब्लूटीपी जुलाई से होगा चालू, विक्रमशिला पुल का निर्माण 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य भागलपुर। बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने शुक्रवार को भागलपुर में जिले की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने भागलपुर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के साथ विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने कहलगांव में प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए हो रहे भू-अर्जन का निरीक्षण किया और भूमि अधिग्रहण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कटेरिया-बटेश्वर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन का भी दौरा किया, जहां पुल निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मीणा ने विक्रमशिला पुल के समानांतर बन रहे नए पुल का निरीक्षण किया। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार […]

Noimg

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने किया भागलपुर का दौरा, विकास कार्यों का लिया जायजा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

विक्रमशिला सेतु, एनटीपीसी, बिहपुर पथ और प्राचीन विश्वविद्यालय स्थल का किया निरीक्षण भागलपुर। बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने शुक्रवार को भागलपुर का एकदिवसीय दौरा किया। उनके आगमन पर भागलपुर हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से विक्रमशिला पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने कहलगांव स्थित एनटीपीसी का जायजा लिया और फिर बिहपुर-वीरपुर पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद समीक्षा भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय भग्नावशेष का भी भ्रमण किया और बताया कि इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भू-अर्जन की कार्रवाई जारी है और राज्य सरकार ने […]

Noimg

प्रेम प्रसंग में चचेरे भाई-भाभी ने दी वारदात को अंजाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर। किशनगंज जिले के बेरिया गांव स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। प्रेम प्रसंग में चचेरे भाई और भाभी ने मिलकर 24 वर्षीय युवक मुजम्मिल हुसैन की हत्या कर दी। घटना 27 फरवरी की रात की है, जिसकी जानकारी परिजनों को 28 फरवरी की सुबह मिली। जानकारी के अनुसार, मृतक मुजम्मिल का अपनी भाभी अर्सदि से प्रेम संबंध था, जिसकी भनक उसके चचेरे भाई सोहेल को लग गई। इसके बाद सोहेल ने अपनी भाभी के साथ मिलकर मुजम्मिल की हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। मामला तब उजागर हुआ जब प्रशासन की मदद से 26 दिन बाद शव को कब्र से निकाला गया। आज, 28 मार्च शुक्रवार को भागलपुर में शव का पोस्टमार्टम […]

Noimg

नवगछिया में साइबर ठगी: किसान सम्मान निधि के नाम पर युवक से 95 हजार की ठगी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी अरूण कुमार राय साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को दोपहर दो बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर 7033119926 से कॉल आया। कॉलर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हवाला देते हुए कहा कि उनका पैसा नहीं आ रहा है। कॉलर ने उन्हें गूगल खोलकर खाते की जानकारी चेक करने को कहा। जैसे ही अरूण राय ने गूगल पे से खाते की जानकारी लेने के लिए पासवर्ड डाला, वैसे ही उनके खाते से अलग-अलग किश्तों में 95,389 रुपये निकल गए। पीड़ित ने घटना की सूचना 1930 हेल्पलाइन नंबर पर दी, जिसका एक्नॉलेजमेंट नंबर 20503250011507 मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। DESK2025

Noimg

छत्तीसगढ़ से अपहृत नाबालिग नवगछिया में बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर से अपहृत नाबालिग लड़की को नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर से बरामद किया गया। मोहन नगर निवासी रीता मंडल ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर मोहन नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया के जरिये बहला-फुसलाकर उनकी पुत्री का अपहरण किया गया। पुलिस अनुसंधान के बाद लड़की को नवगछिया में पकड़ा गया। छत्तीसगढ़ से सब-इंस्पेक्टर, महिला पुलिस और पीड़िता की मां नवगछिया थाना पहुंचीं। स्थानीय पुलिस के सहयोग से लड़की को तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में बरामद किया गया। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराया गया। इसके बाद नवगछिया थाना पुलिस ने लड़की को छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले […]

Noimg

विधानसभा में गूंजा नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने का मामला, मंत्री ने फिलहाल जताई असमर्थता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विधानसभा में नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने नवगछिया पुलिस जिला को पूर्ण जिला का दर्जा देने की मांग की। इस पर बिहार सरकार के जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल सरकार नए जिले के सृजन पर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी सरकार नए जिले के गठन पर विचार करेगी, तब नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने पर भी विचार किया जाएगा। बता दें कि नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग वर्षों से विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा उठाई जाती रही है, लेकिन अब […]

Noimg

बायोमैट्रिक उपस्थिति के विरोध में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों की हड़ताल, ओपीडी सेवा ठप ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने बायोमैट्रिक उपस्थिति के विरोध में हड़ताल पर रहते हुए ओपीडी सेवा बंद कर दी। अस्पताल में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाली ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही। हालांकि, इमरजेंसी सेवा 24 घंटे जारी रही और वहां पहुंचे मरीजों का इलाज किया गया। अस्पताल के दंत चिकित्सक विनय कुमार ने बताया कि बायोमैट्रिक उपस्थिति की अनिवार्यता के कारण कई जिलों में चिकित्सकों का महीनों से वेतन रुका हुआ है। मधुबनी, गोपालगंज और शिवहर में कई चिकित्सकों को वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी और ओपीडी ड्यूटी के कारण चिकित्सक समय पर बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाते हैं, जिससे उनका वेतन रोक दिया जाता है, जो […]