March 28, 2025
भागलपुर का तिलकामांझी बस अड्डा बना नशेड़ियों का अड्डा, यात्री सहमे ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025बुनियादी सुविधाओं का अभाव, जर्जर भवन में दिन में भी छाया रहता है अंधेरा भागलपुर। शहर का तिलकामांझी सरकारी बस अड्डा अब यात्रियों के लिए डर का दूसरा नाम बन गया है। यह बस अड्डा दिन में भी किसी भुतहा अड्डे जैसा नजर आता है, जहां शाम ढलते ही नशेड़ियों का खेल शुरू हो जाता है। यात्रियों के लिए यहां न तो बैठने की व्यवस्था है, न बिजली-पानी और न ही शौचालय की सुविधा। जर्जर भवन में दिन में भी अंधेरा रहता है, जिससे यात्री भीतर जाने से कतराते हैं। इस बस अड्डे से नवगछिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय और देवघर जैसी जगहों के लिए बसें खुलती हैं, लेकिन यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव झेलना पड़ता है। पानी […]