Month: April 2025

कटिहार-बखरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, नवगछिया के व्यवसायी प्रवीण भगत गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया: कटिहार-बखरी मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में नवगछिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी प्रवीण भगत गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी स्कॉर्पियो कार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का विवरण घटना उस समय हुई जब प्रवीण भगत कटिहार से अपने घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बखरी के पास उनकी कार और एक तेज़ रफ्तार ट्रक के बीच ज़बरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और भगत जी को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में इलाज जारी दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने उन्हें भागलपुर के एक अस्पताल […]

सांढ़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ युवक, अस्पताल में भर्ती ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया: परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी सौरव कुमार यादव (20) रविवार की संध्या लगभग 6 बजे NH-57 पर खगड़ा के पास मोटरसाइकिल से आ रहा था । इसी दौरान अचानक एक धाकड़ (सांढ़) सड़क पर दौड़कर आ गया, जिससे टकराकर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस हादसे में सौरव के दाएं पैर और ललाट पर गंभीर चोटें आईं हैं । घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव को सूचित किया। इसके बाद राजेंद्र यादव व अन्य लोगों ने मिलकर घायल युवक को एंबुलेंस से नवगछिया सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया ।इस मौके पर घायल युवक के पिता दिनेश यादव, […]

होमगार्ड नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन में 24 नामजद समेत 250 पर मामला दर्ज ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया। नगर थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के समीप होमगार्ड नियुक्ति को लेकर किए गए धरना-प्रदर्शन के मामले में नवगछिया थाना में मामला दर्ज किया गया है। नवगछिया नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार, दरोगा जयरामपाल के बयान पर 24 नामजद एवं 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। नगर थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि होमगार्ड की नियुक्ति गृह मंत्रालय के स्तर से होती है, न कि किसी अन्य माध्यम से। अगर यहां नियुक्ति होनी होती, तो उसके लिए पहले विज्ञप्ति जारी की जाती। लेकिन जिस तरह से प्रदर्शनकारियों ने हाईवा, जेसीबी और अन्य वाहनों पर चढ़कर हंगामा किया, […]

इस्माइलपुर कटाव स्थल पर गोलीबारी मामले में हुई छापेमारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। इस्माइलपुर बिनटोली तटबंध के समीप कटाव से बचाव कार्य कर रहे संवेदक के हाईवे पर रविवार देर शाम हुई गोलीबारी के मामले में नवगछिया पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इस्माइलपुर और गोपालपुर पुलिस के साथ दियारा क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। देर रात तक छापेमारी जारी थी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की रंगदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, तो उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और चिन्हित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब […]

नया टोला फुलकिया में भीषण आग, दो घर जलकर खाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के नया टोला फुलकिया में देर दोपहर बाद लगी आग में दो घर जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गई। इसके बाद अंचल अधिकारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन व अन्य आवश्यक सामान देने की बात कही। इस आगजनी में संजीव मंडल और प्रवीण मंडल का घर पूरी तरह जल गया, जिससे करीब एक से डेढ़ लाख रुपये नगद समेत अन्य कीमती सामान नष्ट हो गए। गौरतलब है कि सोमवार को इसी पश्चिमी भिट्ठा पंचायत में […]

परिजनों की चीखें, कंट्रोल रूम की देरी और 20 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया: अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई, जब भवानीपुर निवासी एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया। युवक ने पति-पत्नी के विवाद के कारण जान देने की कोशिश की थी। युवक की पहचान टिंकू कुमार पिता अवधेश शर्मा उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई । परिजनों के अनुसार, वे रात 9:30 बजे युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन समय पर एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल सकी। अस्पताल परिसर में 20 मिनट तक परिजन चीखते-चिल्लाते रहे, मगर कोई ठोस मदद नहीं मिली। एंबुलेंस कंट्रोल रूम ने फोन पर घायल की जानकारी लेने में 6 मिनट लगाए, लेकिन इसके बावजूद रेफर होनें के बाद एंबुलेंस को अस्पताल के गेट तक पहुंचने में 20 मिनट का समय […]

बिना संपर्क पथ के चल रहा आरओबी का कार्य, दिनभर पलटते रहे टोटो, क्या बड़े हादसे का इंतजार ????? ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल के रेलवे केबिन के पास रोड ओवर ब्रिज के अस्पताल की ओर का कार्य प्रगति पर है, लेकिन निर्माण में लापरवाही से हादसों की आशंका बढ़ गई है। आरोप है कि बिना संपर्क पथ बनाए ही सड़क पर गड्ढा खोदकर काम शुरू कर दिया गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर मात्र 8 से 10 फीट की कच्ची, पतली पट्टी छोड़ दी गई है, जिस पर वाहन किसी तरह गुजर रहे हैं। दोनों ओर से यातायात होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है और लगातार टोटो पलटने की घटनाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों—सोमवार और मंगलवार को करीब एक दर्जन टोटो पलट […]

जिलास्तरीय दिशा समिति के सदस्य बने बीरेन्द्र सिंह और जय नारायण पासवान ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया । भागलपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय मंडल की अनुशंसा पर जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) में जदयू के प्रदेश महासचिव बीरेन्द्र सिंह कुशवाहा और जय नारायण पासवान को सदस्य नियुक्त किया गया है। बीरेन्द्र सिंह और जय नारायण पासवान ने सांसद अजय मंडल के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, सुबोध साह, शाहिद राजा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, अखिलेश सिंह निषाद, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत, पारसनाथ साहू, गुलशन मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश महासचिव रवि कुमार, प्रिंस पटेल, रूपक पटेल सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी। DESK2025

माता-पिता से बढ़कर कोई भगवान नहीं: स्वामी विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय रामकथा के तीसरे दिन मंगलवार को प्रयागराज से आए कथा वाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने प्रवचन के दौरान कहा कि माता-पिता से बढ़कर कोई भगवान नहीं, जीवन में सुख चाहते हो तो माता-पिता को कभी दुख नहीं देना। जिस घर में माता-पिता दुखी होते हैं उस घर में कभी भी बरक्त नहीं होती। उस इंसान को मंदिर जाने से क्या फायदा जिस घर में उसके माता-पिता सुखी नहीं। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा की जो राम का नाम लेता है उसे किसी प्रकार का डर नहीं लगता। दुआ सबकी ले बद्दुआ किसी की ना लें। राम कथा सुनने से तन-मन दोनों पवित्र हो जाते हैं। कथा रूपी गंगा आपको तार देती है। […]

होमगार्ड बहाली में वैकेंसी नहीं मिलने को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे दो अभियूक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : सोमवार को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि होमगार्ड बहाली में नवगछिया को वैकेंसी नहीं मिलने को लेकर काफी संख्या में लोगों के द्वारा नवगछिया जीरोमाइल के पास नाजायज मजमा बनाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के द्वारा दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर प्रर्दशन में शामिल लोगों को समझाने का प्रयास किया गया परंतु वे लोग सड़क पर से हटने के लिए तैयार नही हुए। तत्पश्चात् नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अतिरिक्त बल के द्वारा पहुंचकर उक्त लोगों को समझा बुझाकर प्रर्दशन हटाया गया एवं इस संबंध में उन लोगों से लिखित में आवेदन की मांग की गई, जिससे कि संबंधित वरीय पदाधिकारी […]