नवगछिया। बिहपुर खादी भंडार में बिहपुर विधानसभा के तीनों प्रखंड के दलित समाज का सामुहिक बैठक रखा गया। एक अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय कोटे के अंदर कोटे से दलित समाज में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है इसलिए संपूर्ण भारत बंद 21 अगस्त को विभिन्न दलित संगठनों ने आह्वान किया है। भारत बंद को सफल बनाने के लिये इस बैठक का आयोजन किया गया।
मौके पर अजय रविदास ने कहा कि केंद्र के सरकार कोर्ट के जरिये दलितों को तोड़ना चाहते हैं इसलिए एससी-एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण करने पर तुला है।इसलिए दलितो एक होकर भारत बंद कराना हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंड के बाजार चौराहा बंद कराया जाएगा। मौके पर शमरजीत कुमार, नशीब रविदास, दीपक दीवान, दीपक रविदास, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, रविकांत कुमार, अरुण, श्रीदेवी रविदास, बाल्मिकी कुमार, आशुतोष कुमार, कलानंद, खगेश, नंदलाल, विद्यासागर, सुभाष चंद्र आदि मौजूद थे।