


बिहपुर:21 जनवरी को बिहपुर में जदयू का विसस्तरीय बैठक होगा।प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल ने बताया कि इस बैठक में पटना में 24 को बिहार प्रदेश जदयू के संयोजन में कर्पुरी ठाकुर के सौंवें/शताब्दी जयंती समारोह को सफल बनाने को लेकर तैयारी की समीक्षा होगी।बिहपुर डाकबंगला परिसर में रविवार को होने वाले इस बैठक में जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती व प्रमंडलीय प्रभारी प्रह्लाद सरकार आदि समेत अन्य वरीय नेता पहुंचेगें।इस बैठक में बिहपुर,नारायणपुर व खरीक प्रखंड जदयू के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष,कार्यकारिणी के सभी सदस्य समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी।

