बिहपुर – सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार की अध्यक्षता में आशा के साथ बैठक का आयोजन किया गया।जिसका संचालन बीसीएम शमशाद आलम ने किया।बैठक में बताया गया की 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक परिवार नियोजन पुरुष पखवारा किया जाएगा। जिसमें पुरुष को परिवार नियोजन से संबंधित ऑपरेशन किया जाएगा.
साथ ही साथ आगामी 21 नवंबर से फैलेरिया कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें घर-घर जाकर आशा हर एक आदमी को फाइलेरिया का दवा खिलाएगी.दवा खिलाने का डोज 2 साल से 5 साल के बच्चे को टेबलेट एल्बेंडाजोल का दिया जाएगा.6 साल से 14 साल के बच्चे को दो गोली एवं 15 साल से ऊपर के लोगों को तीन गोली टेबलेट दिया जाएगा।जिससे भविष्य में कभी भी हाथी पांव नहीं होगा. फैलेरिया बहुत ही खतरनाक बीमारी है। जिसको एक बार फलेरिया हो गया। उसका इलाज संभव नहीं है.