बिहपुर – शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने अपने 21सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शांति देवी व संचालन सचिव चंदन देवी ने किया.वहीं धरना में बताया की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देते हुये ग्रेड सी व ग्रेड डी में समायोजितकिया जाय,सेविकाओं को 25हजार व सहायिका को 18हजार प्रतिमाह मानदेयराशि दी जाय ,सेविका व सहायिका का कार्य अवधी आठ घंटे निर्धारित किया जाय आदि समेत अन्य कई मांग शामिल है.वहीं सेविकाओं ने जमकर नारा भी लगाया.वही दर्जनों सेविका व सहायिका शामिल थी.
21सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने दिया धरना || GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर February 11, 2023Tags: 21 sutri mangon ko