


22 अप्रैल को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इसकी सफलता के लिए शनिवार को नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी डॉ विनोद कुमार, बीसीएम आरती कुमारी और आईसीडीएस की एलएस रूबी कुमारी के साथ बैठक किया। बैठक में कहा गया कि 1 वर्ष से 19 वर्ष के युवक को कृमि नाशक दवाई दिया जाएगा। इसके लिए उन्नीस अप्रैल को पीएचसी नारायणपुर में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक का बैठक भी होगा।
