


- अभविप ने प्रेस रिलीज के माध्यम से दी सूचना
नवगछिया – आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के लिए संघ विचारधारा के कार्यकर्ताओं ने तेतरी दुर्गा स्थान में 22 मई को निःशुल्क सामूहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय लिया है. कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार 22 मई 2023 तेतरी दुर्गा मंदिर में होने वाली सामुहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. कार्यकता अरविंद सिंह ने बताया कि सामुहिक विवाह में 61 जोडियां को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. अबतक 21 जोड़ियों ने अपना शादी करने हेतु रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.

सामुहिक विवाह में शामिल होने के लिए इच्छुक वर वधू को किसी भी पूछताछ के लिये मोबाइल नंबर 8877951189, 9973233729 जारी किया गया है. सामुहिक विवाह में शामिल होने वाले जोडियां वर वधु के लिए वस्त्र की व्यवास्था, विवाह पुजन सामग्री की वयवस्था, शादी कराने वाले पंडित की वयवस्था, निशुल्क विवाह स्थल की वयवस्था, एक जोड़ी पर 50 जनों के लिए निशुल्क भोजन की वयवस्था की तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम का संयोजन अभविप के छात्र नेता अनुज चौरसिया कर रहे हैं.
