


भागलपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता और बलिदान को याद करते हुए इस वर्ष 23 अप्रैल को विजयोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद द्वारा आयोजित इस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी क्रम में शहर के एक निजी विवाह भवन में सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

प्रेस वार्ता में परिषद के सदस्य डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर अजय सिंह, रोशन सिंह, मृत्युंजय सिंह गंगा और राजकुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थापित 18 फीट ऊंची प्रतिमा पूरे देश में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा मानी जाती है। यह प्रतिमा वर्ष 2012 में जनसहयोग से स्थापित कराई गई थी, जो आज भी लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करती है।

वहीं डॉक्टर अजय सिंह ने जानकारी दी कि विजयोत्सव के दिन यानी 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे तिलकामांझी चौक से एक भव्य रैली निकाली जाएगी, जो शहर भ्रमण करते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर जाकर समाप्त होगी। वहां प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
आयोजकों ने आम जनों से भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है, ताकि नई पीढ़ी को देश के वीर सपूतों की गाथा से प्रेरणा मिल सके।
