


नारायणपुर – प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने पत्रांक दिनांक के साथ पत्र जारी कर बताया है की प्रखंड स्तरीय दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता 23 एवं 24 जनवरी को रामनाथ बाबा खेल मैदान नगरपारा में सुनिश्चित की गई है। जिसमें सौ मीटर से लेकर आठ सौ मीटर तक का दौड़, ऊंची कूद,लंबी कूद,वॉलीबॉल, कबड्डी,बैडमिंटन,खो-खो,कुश्ती, योगा,कराटा ताइक्वांडो,शतरंज, भारोत्तोलन का आयोजन होगा। आयोजन की सफलता के लिए बीडीओ ने शुक्रवार को मैदान का निरीक्षण कर पंचायत के मुखिया को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिया गया है।जिसमें अभिभावक को सहयोग करने की अपील की गई है।
