जीपीएस लोकेशन पर पुलिस ने किया बरामद
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पश्चिम सुनील होटल के समीप कंटेनर ट्रक सहित तेइस लाख की लोड चायपत्ती को गायब कर रहे चालक को गिरफ्तार कर चायपत्ती को भवानीपुर पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस के माध्यम से बरामद किया है।उक्त जानकारी देते हुए एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने बताया की घटना के बारे में जब जानकारी ट्रक मालिक को हुआ तो उसने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को सुचना दिया और ट्रक जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला मंगलवार का है जो की गुवाहाटी से ट्रक कोलकाता के लिए ट्रक मालिक ने चायपत्ती लोड कर भेजा जा था। ट्रक चालक कलकत्ता के बजाय बिहार के रास्ते अपने घर उत्तर प्रदेश के लिए जा रहा था चालक यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला योगेंद्र सिंह के पुत्र कोमल सिंह थे। जबकी ट्रक मालिक राजस्थान का महेंद्र सिंह है। ट्रक में जीपीएस लगा था।जिसको लेकर ट्रक मालिक महेंद्र सिंह एक्टिव हुए और प्रशासन को घटना को जानकारी दिया। भवानीपुर पुलिस ने जब कंटेनर से भरी चायपत्ती के चालक को रोकने का प्रयास किया तो चालक भयभीत होकर हरबराहट में असंतुलित होकर कंटेनर ट्रक समेत पलटी मार दिया।जिसे भवानीपुर पुलिस ने बरामदगी किया है।बरामदगी बाद राजस्थान के ट्रक मालिक महेन्द्र सिंह ने भवानीपुर ओपी में ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज किया है दिए आवेदन में बताया गया है कि चायपत्ती कोलकाता जाना था। परंतु वह बिहार के एनएच 31 के रास्ते यूपी की तरफ जा रहा था मुझे जीपीएस लोकेशन से पता चला। इस दौरान शक होने पर चालक कोमल सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया तो चालक द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जा रहा था।
जीपीएस लोकेशन भागलपुर जिला का एनएच बता रहा था लगातार फोन करने पर चालक ने फोन रिसीव कर मालदा बताया जब मालिक ने उसे जीपीएस लोकेशन के अनुसार बताया की तुम मालदा बता रहे हो जबकी लोकेशन बिहार के भागलपुर बता रहा है इस पर चालक ने मालिक को धमकी भरे लहजे में कहा कि मुझे फोन मत करो। इसके बाद उसने फोन को डिस्कनेक्ट कर दिया। तो ट्रक मालिक का शक विश्वास में बदल गया। तुरंत उसने जिस लोकेशन पर उसका ट्रक खड़ा था उस लोकेशन पर गूगल की मदद से भवानीपुर पुलिस का नंबर लिया और उसने पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया। ट्रक भगवान पेट्रोल पंप के पास एक होटल के सामने खड़ा था। पुलिस को देख ट्रक चालक कोमल सिंह ने ट्रक को पीछे भगाना शुरू किया जिसके कारण ट्रक पलट गई और मौके पर से कोमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। राजस्थान के ट्रक मालिक महेंद्र सिंह ने कोमल सिंह के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। जिसको लेकर भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेज दिया गया।