नवगछिया : बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ ( संबंद्ध महासंघ – गोपगु23 वां राज्य सम्मेलन में संघ की नयी टीम की घोषणाट ) का रविवार को पटना में 23 वां राज्य सम्मेलन में संघ की नयी टीम की घोषणा हुई. जिसमें नारायणपुर अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा को संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं गोराडीह अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार को प्रमंडलीय मंत्री मनोनीत किया गया है. राजस्व कर्मचारी संघ के अंचल अध्यक्ष रविशंकर कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, सौरव गोस्वामी, नवीन कुमार शर्मा, डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार झा आदि ने नवीन टीम को बधाई दी है.
23 वां राज्य सम्मेलन में संघ की नयी टीम की घोषणा ||GS NEWS
नवगछिया बिहार January 7, 2025Tags: 23 van