

भागलपुर जिले के जदयू पार्टी कार्यालय में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियों को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने की। बैठक में दरभंगा विधायक संजय शराबघी, पूर्व राज सभा सांसद कहकशां परवीन, लोजपा जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान, पूर्व लोजपा जिला अध्यक्ष सह नाथनगर विधायक प्रत्याशी अमर कुशवाहा, पूर्व नाथनगर विधायक लक्ष्मी कांत मंडल, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रहलाद सरकार, संजय राम, सीडु साईं, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक, एनडीए पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार, सौरभ तिवारी, भवेश कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान भागलपुर जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों से आने वाले कार्यकर्ताओं और किसानों की तैयारी को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा, एक प्रचार रथ को रवाना करने का निर्णय लिया गया। यह प्रचार गाड़ी 19 फरवरी से 23 फरवरी तक भागलपुर जिले के सभी पंचायतों और प्रखंडों में पहुंचेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 24 फरवरी को हवाई अड्डे पर आयोजित भाषण में आमंत्रित करेगी

इस अवसर पर एनडीए कार्यकर्ता, जदयू अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष महेश दास, लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू प्रदेश अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ सचिव रेणु सिंह, पुनम देवी, शालनी साह, सोनी कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।