भागलपुर। आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज समीक्षा बैठक की। बैठक में बीजेपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि लालू परिवार अपराध का जनक है, जिसने अपराध को संस्कार के रूप में अपनाया है। इसे समेटने में समय लगेगा।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और उनका परिवार रोजाना नई नाटकबाजी करता था। “बाप, बेटा और पुत्री रोज सोचते थे कि नीतीश कुमार इधर जाएंगे या उधर जाएंगे, लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है। ताला बंद कर दिया गया है और चाबी फेंक दी गई है। अब विपक्ष को न चाबी मिलने वाली है और न ताला खुलने वाला है।”
इस समीक्षा बैठक में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा की।