


नवगछिया : शनिवार को कटिहार बरौनी 03367अप सवारी गाड़ी कोच संख्या 178040 में एक लावारिस मृत शव को थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन , स्टेशन मास्टर के सूचना पर उतारा गया है. जिसे जीआरपी थाना में रखा गया , लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी मृत के शव की पहचान नहीं हो पाई है पहचान के लिए अज्ञात शव को थाना पर ही रखा गया है. थाना बिहपुर रेलवे जीआरपी थानाध्यक्ष धीरज कुमार अपर थानाध्यक्ष सोहन हजरा व अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक को ट्रेन से उतार कर थाना पर लाया गया था. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम अज्ञात बॉडी का कराया गया है परिजनों के पहचान के लिए अभी फिलहाल थाना बिहपुर रेलवे थाना पर रखा गया है. जीआरपी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि अगर किसी को भी संदेह हो तो वह थाना बिहपुर जीआरपी आकर अज्ञात मृतक की पहचान कर सकते हैं.

