नवगछिया एसपी कार्यालय में शुक्रवार एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने पैरामिलेट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे.
बैठक में एसपी ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को पैरा मेलेट्री फोर्स के पदाधिकारियों को उनके कार्य के बारे मे जानकारी दी गई. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पैरा मेलेट्री की तीन और कंपनी नवगछिया पहुचीं हैं.
इससे पूर्व तीन कंपनी पहले ही आ चुकी है. तीन नई पैरा मेलेट्री की कंपनी के अधिकारी को उनके कार्यो के बारे में बताया गया. एसडीपीओ ने कहा कि अब छह कंपनी नवगछिया में है. एक कंपनी को दो थाना वाइज लगाया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि अब पुलिस द्वारा जिले में 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पैरा मेलेट्री फोर्स के साथ ऑपरेशन तेज किया जाएगा.