


नारायणपुर : प्रखंड के नवटोलिया गाँव काली मंदिर पास मई माह में भरतखंड से बरात जाने क्रम में गोली मारकर बाईक लूटकांड में कोर्ट में आत्मसमर्पण किये आरोपी मिथिलेश यादव व पवन यादव को भवानीपुर पुलिस ने रिमांड पर थाना लाया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि भरतखंड से बारात बिहपुर के सोनबर्षा जाने के क्रम में घटना देर रात का था.रिमांड 24 घंटा का है फिर कोर्ट के द्वारा जेल भेजा जाएगा.पुलिस वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.
