नारायणपुर प्रखंड के एक मात्र गायत्री मंदिर परिसर से सोमवार को 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ सह गायत्री माता प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. एक हजार आठ महिलाओं एवम युवतियों ने कलश में गंगाजल मंदिर परिसर में ही भर कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शोभायात्रा की शुरुआत की. यात्रा मधुरापुर बाजार,बलाहा,चकरामी,बस स्टैंड चौक , शाहपुर चहौद्दी व सनलाइट मैदान होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंची.
जयपुर चूहर पूरब पंचायत के बलाहा गांव के वार्ड नंबर सात में गिरे हुए बिजली के खंभे से कलश यात्रियों को परेशानी हुई. जगह-जगह लोग शर्बत व पानी की सेवा दे रहे थें. महिलाऐं पुष्प वर्षा कर रही थी.शिशु मंदिर बलाहा के बच्चें आनक व विगुल के साथ संगत कर रहे थें. गाजे बाजे के साथ गायत्री माता की जय , हम सुधरेंगे – युग सुधरेगा जैसी नारे लगाये जा रहे थें. मुख्य ट्रस्टी चंदा देवी ने कहा कि चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ में गायत्री माता की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा , ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग,
पुंसवन, अन्नप्राशन,नामकरण,मुंडन,विद्यारांभ, यज्ञोपवित, दीक्षा,व विवाह संस्कार निशुल्क कराये जा रहे हैं.इस दौरान भवानीपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही.मौके पर गायत्री परिवार के जयप्रकाश गुप्ता , साधना कुमारी , रामचंद्र राही, तीरो देवी, मदन साह , पंकज पोद्दार,कुंदन पोद्दार, प्रशांत मंडल, मीरा देवी, अरविंद यादव, सुमित यादव, टिंकू मंडल, रवि कुमार ठाकुर , जयतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें.