


नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने शराब बेचने को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात को थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पकड़ा गांव के प्रमोद सिंह को 24 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया.

वहीं पर शराब पी रहे खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी निवासी निरंजन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों लोगों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
