ढोलबज्जा: पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित ढोलबज्जा व खैरपुर कदवा ग्राम कचहरी के सरपंचों को 25 दिन बाद भी कुर्सी नहीं मिल पा रही है. सभी को प्रखंड कार्यालय नवगछिया में 24 दिसंबर को हीं शपथ ग्रहण दिलाई गई है. लेकिन, पूर्व सरपंच को जो विभाग द्वारा प्राप्त कुर्सी जैसे अन्य उपकरण मिला है वह अब तक वर्तमान सरपंच को हस्तगत नहीं कराया गया है. जिसको लेकर ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशांत कुमार ने सोमवार को नवगछिया बीडीओ सरीना अजाद को लिखित आवेदन दे कर कुर्सी की मांग किया है. उधर खैरपुर कदवा ग्राम कचहरी के सरपंच को भी अपनी कुर्सी नहीं मिली है.
सोमवार को जब सरपंच सुबोध मिश्रा ने अपने पंचस के साथ पूर्व सरपंच के यहां कुर्सी मांगने गए हुए थे. जहां से सभी को खाली हाथ हीं लौटने पड़े. सरपंच सुबोध मिश्रा ने बताया कि- पूर्व सरपंच को जो उपकरण पहले मिला है, उसकी भंडारण पंजी नहीं दिखाया जा रहा है. ना हीं सही-सलामत कुर्सी दिया जा रहा है. जो भी कुर्सी दे रहे हैं वह सब कवाड़ की टूटी कुर्सी है. इसलिए लेने से इंकार कर दिए. वहीं उक्त बातों को लेकर, खैरपुर कदवा के सरपंच मंगलवार को नवगछिया बीडीओ से मिले. जहां बीडीओ ने बताया कि- सोमवार को हीं सभी पूर्व सरपंच को दो दिनों के अंदर उपकरण व अन्य सामानों के प्रभार निर्वाचित सरपंच को हस्तगत करने का निर्देश, पत्र भेज कर दे दिया गया है. उपकरण नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.