


नवगछिया नदी थाना की पुलिस ने हत्याकांड के फरारी 25 हजार रूपये के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया. हत्या के आरोप में फरार कुख्यात पंकज सिंह को नदी थाना क्षेत्र के से गिरफ्तार किया. नदी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. आरोपित बिहपुर थाना के हरिओ निवासी पंकज सिंह है. आरोपित पर लत्तीपुर के पशुपालक सूरज यादव हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. बताया गया आरोपित ने नदी थाना क्षेत्र के गरैया बहियार में 10 मार्च को सूरज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें वह नामजद आरोपित था.

