


बिहपुर : 25 जून को प्रखंडस्तरीय महागठबंधन दलों की बैठक बिहपुर प्रखंड के डाकबंगला परिसर में दिन के दो बजे से होगी।इस बैठक में महागठबंधन के अागामी कार्यक्रमो पर चर्चा के साथ उसके संयोजन की रूपरेखा पर विचार विमर्श होगा।इस बैठक में प्रखंड के महागठबंधन दल के सभी प्रखंड व पंचायतस्तरीय नेता शामिल रहेगें।यह जानकारी नवगछिया पुलिस जिला जदयू अध्यख्ज्ञ त्रिपुरारी कुमार भारती,राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान व राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने दिया।
