


नारायणपुर : प्रखंड के भगवान पेट्रोल पम्प के समीप एनएच 31पर शनिवार के रात्रि नारायणपुर निवासी नितीश कुमार के होटल पर से चोरों ने सोये अवस्था में 25000 रूपये सहित दो मोबाइल चोरी कर लिया.पीड़ित नीतीश कुमार ने भवानीपुर थाने में आवेदन दिया.प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर करवाई की जायेगी.
