

नारायणपुर – माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर के कृषि योग्य 26 एकड़ जमीन की बन्दोबंस्ती की तय तिथी शनिवार को आचार संहिता के कारण बंदोबस्ती सीओ अजय सरकार के आदेशानुसार टाल दिया है. क्षेत्र के विभिन्न गॉव से आए विभिन्न गॉव से आए दर्जनों किसान को बंदोबस्ती टले जाने पर बैरंग वापस लौटना पड़ा.


