


नारायणपुर : शाहपुर – चौहद्दी , बलाहा, भवानीपुर व मौजमाबाद गांव में बीडीओ खुशबू कुमारी के नेतृत्व में मिशन 85 अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा आम निर्वाचन में 26 अप्रैल को योग्य नागरिकों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की हैं .उन्होंने उपस्थित युवाओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व दिव्यांग और वयोवृद्ध मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने में मदद कर लोकतंत्र को मजबूत करने का अपील की.

सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमाबाद महादलित टोला में सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने व गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार की बात सामने आने पर बीडीओ खुशबू कुमारी , एएसओ प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, सामाजिक सुरक्षा के रोहित राज, वार्ड सदस्य संतोष राम व अन्य प्रखंड कर्मियों ने मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जाना व उचित समाधान की बात कही.पदाधिकारियों ने मतदाताओं से वोट बहिष्कार नहीं करने का अपील किया. मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लेने की बात अधिकारियों से कही.

