भागलपुर: नाथनगर कांवरिया संघ द्वारा रविवार को बाबा मानसकामना नाथ मंदिर के प्रांगण से 26 बड़े कांवड़ और 4000 कांवरियों का विशाल जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ। कांवरिये बाबा अजगैवीनाथ से जल भरकर बाबा बैजनाथ धाम में जल अर्पण करेंगे, और इसके बाद बाबा बासुकीनाथ में भी जल अर्पण करेंगे।
कांवरिया संघ के सरदार अशोक यादव ने बताया कि इस पवित्र यात्रा की परंपरा की शुरुआत वर्ष 1916 में की गई थी, जो आज तक जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया, “हमारा जत्था बाबा मानसकामना नाथ मंदिर से रवाना होता है, और बाबा अजगैवीनाथ में जल भरकर देवघर के लिए प्रस्थान करता है। इस पूरे सफर में लगभग सात दिन का समय लगता है।”
इस अवसर पर मनोहरपुर के निवासी प्रदीप यादव ने बाबा मानसकामना नाथ मंदिर में कांवरियों के भोजन के लिए भंडारे का आयोजन किया, जिससे यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को विशेष सहयोग मिला।
यह यात्रा न केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि सालों से चली आ रही एक महान परंपरा का हिस्सा भी है, जो भक्तों के समर्पण और आस्था को दर्शाती है।