भागलपुर के शाह मार्केट स्थित शाह मंजिल में आगामी 26 फरवरी को उर्स महोत्सव आयोजन किया जाना है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है, उर्स महोत्सव को लेकर दूरदराज से इस्लामिक धर्म गुरुओं का आगमन हो चुका है। वही कार्यक्रम को लेकर सैयद शाह फखरे आलम हसन सज्जादा नशीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह उर्स महोत्सव मनाया जाना है,जिसमें इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना सैयद सलमान नदवी हुसैनी लोगों से रूबरू होंगे।
वही मौलाना सैयद सलमान ने कहा कि उर्स महोत्सव के उपलक्ष में लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाना ही उनके लिए मुख्य उद्देश्य होगा। इसी को लेकर कहा कि देश में धर्म और जाति के नाम पर हिंसा बढ़ती जा रही है और आजकल की युवा पीढ़ी जातीय उन्माद के रंग में ढलती चली जा रहे हैं। जिससे निजात पाने को लेकर देश के विभिन्न इलाकों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को इंसानियत और एक दूसरे के प्रति सदभाव और सहयोग की भावना ही मुख्य उद्देश्य होगा।
साथ ही कहा कि आज लोग धर्म और जाति के नाम पर अपराध को भी बढ़ावा दे रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए खास तौर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा पान के आदि व्यक्तियों को भी नशा से निजात पाने को लेकर, एक सही रास्ता मुकम्मल किया जाएगा। इस दौरान खान का शाहबाजिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।