


नवगछिया : धर्म संघ परिषद शक्तिपीठ तेतरी दुर्गा स्थान में 26 फरवरी से 3 मार्च तक तेतरी दुर्गा स्थान प्रांगण में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. भागवत कथा में कथावाचक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत कथा के मर्मज्ञ आचार्य डॉक्टर भारत भूषण जी महाराज के मुखारविंद से कथा का आनंद नवगछिया प्रखंड के सभी भक्तजन लाभ लेगें. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 26 फरवरी को होगा दोपहर के 2:00 बजे अपराह्न से संध्या 7:00 बजे तक आचार्य यजमान 13 बेसिक में शामिल यज्ञ कर्ताओं का विशेष पूजा पाठ वैदिक पद्धति से इलाहाबाद के विद्वान पंडितो द्वारा दिनांक 26 फरवरी 2024 से 3 मार्च 2024 तक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक प्रतिदिन होगा. आयोजन करता चंद्रभूषण कुमार जेपी सेनानी अध्यक्ष, जयप्रकाश महंत, अरुण राय रमाकांत राय टुनटुन मास्टर मिथिलेश कुमार गोपाल कुमार थे.

