


जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कु०मिलन सागर ने बताया कि
बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार आगामी 26 नवंबर 2023 अपराह्न 11:00 से पटना के वेटरनरी कॉलेज में होने वाले ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला जनता दल (यू०) नवगछिया पार्टी कार्यालय में जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की तरफ से बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती एवं संचालन अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रेमलाल दास ने किया। इस बैठक में आगामी 26 नवंबर को पटना वेटरनरी कॉलेज के प्रांगण में होने वाले ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा 25 तारीख को शाम में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की ओर से सैकड़ो की संख्या में संगठन जिला नवगछिया से पटना के लिए प्रस्थान करेगी पटना में होने वाले ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता आज से जोर-शोर से तैयारी में जुठ गए हैं ।

हम सभी प्रखंड एवं पंचायत में जाकर बैठक करेंगे और पटना में होने वाले भी संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रेमलाल दास, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, जिला महासचिव दिनेश पासवान, जिला 20 सूत्री सदस्य मदन राम, भीम संवाद कार्यक्रम प्रभारी धनिक लाल दास, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, अजय चौधरी, वकील पासवान, मोहम्मद इफ्तेखार आलम, अजय कुमार दास, मानस दास, बबलू दास, राम जी हरिजन, अजय कुमार सुमन, बाबूलाल हरिजन, सदानंद पासवान, कारे लाल मुसहर, नित्यानंद यादव, कारी देवी, श्यामसुंदर दास, विजय दास, पप्पू दास अवधेश दास एवं जिला अनुसूचित जाति इकाई के पदाधिकारी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

