5
(1)

  • बिहपुर, नारायणपुर खरीक में दो दिनों में कुल ग्यारह जगहों पर होगा कार्यक्रम
  • बिहपुर विधायक सह सचेतक इ शैलेंद्र ने दी जानकारी

नवगछिया – राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ 28 एवं 29 जुलाई को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर भारतीय जनता पार्टी का वृहद कार्यक्रम होना है. दो दिनों में कुल ग्यारह जगहों पर कार्यक्रम होना है. जानकारी देते हुए बिहपुर विधानसभा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि इस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भुवन भूषण कमल, विधानसभा प्रभारी सुजीत राणा शिरकत करेंगे. सभी ग्यारह कार्यक्रमों के लिये कार्यक्रम प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. 28 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र में चार जगहों पर कार्यक्रम होना है. दोपहर एक बजे से बिहपुर के डाक बंगला में मंडल के सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आहूत किया जाएगा. इस कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा नेता रूपेश रूप को बनाया गया है. दिन के तीन बजे नारायणपुर के नागर उच्च विद्यालय में लाभार्थी जनसंपर्क का कार्यक्रम होना है, जिसके लिए जितेंद्र शर्मा नागर को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है. दिन के ही 30 बजकर 30 मिनट पर विकास तीर्थ नामक कार्यक्रम होना है जिसके लिए भाजपा नेता विजय सिंह कुशवाहा को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है. शाम पांच बजे नारायणपुर के ही उपेंद्र कुशवाहा भवन में प्रभावी मतदाता संवाद का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए भाजपा नेता पवन यादव को प्रभारी बनाया गया है. 29 जुलाई को कुल सात जगहों पर कार्यक्रम होना है. सुबह दस बजे खरीक बाजार के मारवाड़ी विवाह भवन में सोसल मीडिया के साथ बैठक का आयोजन होना है जिसके प्रभारी भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह रहेंगे. दोपहर एक बजे तेलघी में जनप्रतिनिधि संपर्क होना है जिसके लिए तेलघी के मुखिया अंजनी कुमार सिंह को प्रभारी बनाया गया है. दिन के दो बजे तेलघी में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम होना है जिसके लिए विधायक प्रतिनिधि नवीन कुमार चौधरी उर्फ चुन्नू को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है. दोपहर बाद तीन बजे बिहपुर के मड़वा ठाकुरबाड़ी में सामाजिक संवाद कार्यक्रम होना है जिसके लिए मृत्युंजय पाठक को प्रभारी बनाया गया है. दिन के तीन बजकर 30 मिनट पर बाबा बजरलेश्वर धाम में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए ब्रजेश कुमार को प्रभारी बनाया गया है. शाम चार बजे सभी आगंतुक बाबा बजरलेश्वर धाम का अवलोकन करेंगे. प्रभारी के रूप में गोपाल कुमार के नाम की घोषणा की गयी है. बिहपुर के ही विक्रमपुर दुर्गा स्थान में शाम पांच बजे बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए गौतम कुमार को प्रभारी बनाया गया है. सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधायक ने विभिन्न जगहों पर तैयारियों की समीक्षा भी की है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: