विश्व ह्रदय दिवस प्रत्येक वर्ष 29 सितम्बर को मनाया जाता है। इसको लेकर आ जाइए मैं हॉल भागलपुर में एक प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें बताया गया 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस कार्यक्रम के बारे में बताते चलें कि इसका मुख्य उद्देश्य ह्रदय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
भारत में 4 मे से एक व्यक्ति के मृत्यु का कारण ह्रदय रोग होता है। इस वर्ष डब्लूएचओ ने विश्व ह्रदय दिवस का नारा दिया है – “Use Heart for every Heart” – यानि के “दिल से करे दिल की देखभाल”
इस अवसर पर IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) भागलपुर एवं एपीआई (एसोसिएशन ऑफ़ फिजिशियन ऑफ़ इंडिया) के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।